कहां हैं देश के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा, जो कभी थे हर भारतीय के हीरो
राकेश शर्मा अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय के साथ-साथ हीरो ऑफ द सोवियत यूनियन अवॉर्ड से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय भी है
अंतरिक्ष में जाने के बाद उन्होंने अंतरिक्ष से पृथ्वी को देखने के लिए सूर्योदय और सूर्यास्त को अपना सबसे अच्छा अनुभव बताया था
विंग कमांडर राकेश शर्मा ने 02 अप्रैल, 1984 में सोवियत संघ के सोयूज टी-11 अभियान के तहत अंतरिक्ष की यात्रा की थी
इस मिशन के तहत राकेश शर्मा ने अंतरिक्ष में दो अन्य रूसी अंतरिक्ष यात्री के साथ 7 दिन 21 घंटे और 40 मिनट का समय बिताया था
राकेश शर्मा का जन्म 13 जनवरी, 1949 में पंजाब के पटियाला में हुआ था
स्नातक करने के बाद वह 1966 में एनडीए में शामिल हो गए।
एनडीए में शामिल होने के बाद राकेश शर्मा को 1970 में भारतीय वायु सेना (आईएएफ) में बतौर पायलट के रूप में नियुक्त किया गया
Delhi-Mumbai Expressway पर हो रहा शानदार इंतजाम, सिर्फ 112 रुपये में बेड से लेकर फ्री वाई-फाई तक का इंतजाम…
Learn more