मध्यप्रदेश। देवास-शाजापुर लोकसभा सीट में आज राहुल गांधी की आमसभा हुई. इस सीट पर कांग्रेस कबीर भजन गायक पद्मश्री प्रहलाद टिपाणिया को उम्मीदवार बनाया है. राहुल गांधी अपने इसी प्रहलाद के लिए चुनाव प्रचार करने देवास के शाजापुर पहुँचे थे. यहाँ पर जैसे वे पहुँचे तब कबीर भजन गायक कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद भजन गा रहे थे.

राहुल गांधी ने अपने प्रत्याशी को मंच से इस तरह गाते देख उनके करीब पहुँच गए. उन्होंने जेब से मोबाइल निकाली और कांग्रेस प्रत्याशी का वीडियो शूट करने लगे. करीब 1 मिनट तक उन्होंने अपने प्रत्याशी का वीडियो रिकार्ड किया.

राहुल गांधी ने मोबाइल पर रिकार्ड किए गए वीडियो को ट्विटर साझा करते हुए लिखा है-



देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=v_sOD07i7u8[/embedyt]