रायपुर। कांग्रेस के स्टार प्रचाकर नवजोतसिंह सिद्धू की उज्जैन-आलोट लोकसभा क्षेत्र के आलोट में सभा से पहले हंगामा हो गया. सभा स्थल पर भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. जमकर नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं के बीच पथराव हुआ. सभा में बीजेपी कार्यकर्ता पथराव और काले झंडे दिखाने पहुंचे थे. हंगामे के दौरान पुलिस ने बीजेपी के मंडल अध्यक्ष दिनेश कोठारी की पिटाई करते हुए लाठीचार्ज किया.
दरअसल नवजोतसिंह सिद्धू की सभा होने वाली थी उससे पहले बीजेपी कार्यकर्ता उन्हें कालेझांडे दिखाने पहुंच हुए थे. कांग्रेस के कार्यकर्ता उन्हें रोकने लगे तो दोनों के बीच विवाद की स्थिति पैदा हो गई और देखते ही देखते बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. बाद में पुलिस ने हंगामा को देखते हुए कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया. फिर बाद में मामले को शांत कराया.