धार। भाजपा अजज़ा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ से राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम आज धार के गड़वानी में थे जहाँ उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया।
नेताम ने मोदी सरकार की उपलब्धियों के साथ अपने उद्बोधन की शुरुवात की उन्होंने बताया कि देश आज राष्ट्रीय स्तर पर सशक्त हुआ है तो केवल मोदी जी की नीतियों की वजह से, उज्ज्वला योजना के माध्यम से आज 8 करोड़ परिवारों को मुफ्त में गैस मिली, 10 करोड़ से ज़्यादा आवास दिए गए, जहा कभी हमने कल्पना नही की थी आज उन गांव में सौभाग्य योजना के कारण आज बिजली पहुची है।
इस चुनावी सभा मे मध्य प्रदेश की पूर्व मंत्री रंजना बघेल, सूरत के महापौर राकेश सोलंकी, धार जिला पंचायत अध्यक्ष मालती पटेल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।