Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को जोधपुर के मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ पर लोकतंत्र सेनानी सम्मान समारोह में कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि आपातकाल में लोकतंत्र रौंदा गया, लेकिन गौरव सेनानियों की वजह से आज भी लोकतंत्र जीवित है।
भजनलाल शर्मा ने कहा गहलोत को हमारी नहीं, अपनी चिंता करनी चाहिए। जनता जानती है कि अपनी कुर्सी बचाने के लिए उन्होंने कैसे-कैसे हथकंडे अपनाए। सीएम शर्मा की यह प्रतिक्रिया अशोक गहलोत के उस बयान के बाद आई, जिसमें उन्होंने बीजेपी पर राज्यों में सरकारें गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया था। गहलोत ने दावा किया कि बीजेपी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार को गिराने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सकी। इस पर पलटवार करते हुए शर्मा ने कहा कि जो खुद की सरकार बचाने में जुटे रहे, वो अब बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं।

लोकतंत्र सेनानियों को दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री ने आपातकाल के दौरान संघर्ष करने वाले सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि उन्हें जेलों में यातनाएं दी गईं, उनके परिवारों को भूखा-प्यासा छोड़ा गया, और यह सब कांग्रेस की सत्ता लोलुपता के चलते हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि जब बीजेपी की सरकारें बनीं तो सेनानियों को सम्मानित किया गया, लेकिन कांग्रेस ने सत्ता में आते ही ये सम्मान रोक दिए।
IIT जोधपुर के दीक्षांत समारोह में युवाओं से बोले सीएम
मुख्यमंत्री शर्मा ने IIT जोधपुर के 11वें दीक्षांत समारोह को भी संबोधित किया और युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा 21वीं सदी भारत की है। विवेकानंद जी ने कहा था उठो, जागो और देश-दुनिया पर छा जाओ। अब समय आ गया है उस सपने को पूरा करने का। उन्होंने बताया कि अब तक 4.25 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव धरातल पर उतारे गए हैं, जिससे राजस्थान को निवेश का हब बनाया जा रहा है।
सीएम ने कहा कि सरकार ने अटल इनोवेशन स्टूडियो, टेकबी प्रोग्राम, स्टार्टअप लॉन्चपैड, लीप प्रोग्राम और एडवांस्ड स्किलिंग सेंटर्स जैसे कई नवाचार शुरू किए हैं।
रोजगार नीति पर बड़ा ऐलान
- मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राजस्थान स्किल पॉलिसी के तहत दो साल में डेढ़ लाख युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- राज्य सरकार 4 लाख सरकारी और 6 लाख निजी क्षेत्र में रोजगार देने का लक्ष्य लेकर चल रही है।
- विवेकानंद रोजगार सहायता कोष और रोजगार नीति 2025 की शुरुआत की जा रही है।
उन्होंने बताया कि भर्ती कैलेंडर, रोजगार मेले और कैम्पस प्लेसमेंट के ज़रिए युवाओं को समयबद्ध अवसर दिए जाएंगे।
जयपुर में बनेगा नया IIT कैंपस
IIT जोधपुर के निदेशक प्रो. अविनाश अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से जयपुर में नया कैंपस बनाने की मांग रखी, जिसे मुख्यमंत्री ने मंच से ही स्वीकृति दे दी। साथ ही जैसलमेर में रिसर्च सेंटर के लिए भी जमीन उपलब्ध कराने पर विचार करने का आश्वासन दिया गया।
अंत्योदय संबल शिविर का निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने ग्राम दईजर (पंचायत समिति केरू) में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने पौधारोपण किया और विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का दौरा करते हुए जनता से संवाद किया।
समारोह में ये रहे मौजूद
इस मौके पर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, उद्योग राज्य मंत्री के.के. बिश्नोई, संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह, कलेक्टर गौरव अग्रवाल, जिला परिषद सीईओ आशीष मिश्रा, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
पढ़ें ये खबरें
- Ahaan Panday की फिल्म Saiyaara की कामयाबी पर बहन Ananya Pandey हुई खुश, शेयर किया पोस्ट …
- ASI की विभागीय जांच पर स्टे : हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, कहा – एक ही मामले में आपराधिक केस और विभागीय जांच एक साथ नहीं चल सकती
- राष्ट्रपति के देवघर दौरे की तैयारियां में जुटा प्रशासनिक अमला, दीक्षांत समारोह में दिखाया जायेगा एम्स की सफलता का सफर
- CG News : मोबाइल गेम खेल रहे युवक पर गिरी बिजली, मौत
- Bihar News: ‘सुशासन बाबू’ पर हमलावर हुए चिराग पासवान, कहा- सरकार और पुलिस को निभानी होगी अपनी जिम्मेदारी