अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार. पलारी थाना के ग्राम खतौरा में एक ह्रदय विदारक घटना सामने आई है. एक शिक्षक ने अपनी पत्नी को फावड़ा से मार कर मौत के घाट उतार दिया. हत्या करने के बाद खुद भी फांसी पर झूल गया.
पुलिस ने बताया कि शिक्षक आदतन शराबी था. जिसके कारण पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा होता था. आज झगड़ा इतना बढ़ा की पति ने आवेश में आकर पत्नी पर फावड़ा से हमला कर दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
घटना के वक्त घर में कोई नहीं था. दोनों पति-पत्नी अलग रहते थे. बच्चे छोटे-छोटे हैं. लड़की लगभग 3 वर्ष की है, जो अपने मामा के यहां गई हुई थी. लड़का छोटा है, जो अपने चाचा के पास वर्तमान में है.
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है. घटनास्थल को सील कर दिया गया है. पुलिस जांच के बाद ही हत्या का कारण बताने की बात कह रही है