मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कांग्रेस नेता और मछली ठेकेदार एक शख्स की बेरहमी से पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे है। बताया जा रहा है कि पीड़ित चोरी चुपके मछली पकड़ने की कोशिश कर रहा था। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करने की बात कही है।
यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, टीकमगढ़ के महंत सागर तालाब में एक व्यक्ति मछली पकड़ रहा था, तभी मछली ठेकेदार के लोगों की नजर उस पर पड़ी। फिर क्या था ठेकेदार के लोगों ने कांग्रेस नेता और ठेकेदार को मौके पर बुलाया। इसके बाद कांग्रेस नेता लक्ष्मण रैकवार और उसके लोगों ने जमकर पिटाई कर दी।
ये भी पढ़ें: बड़ी खबरः सीएम के काफिले में लगी डेढ़ दर्जन कारों में डीजल की जगह निकला पानी, मंगाई नई गाड़ियां, पेट्रोल पंप सील
शख्स की कॉलर पकड़कर चप्पलों से जमकर पीटा। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इधर, वीडियो सामने आने के बाद कोतवाली पुलिस पीड़ित की पहचान कर कार्रवाई करने की बात कह रही हैं।
ये भी पढ़ें: जब वर्दीवालों को मिला ‘हैप्पी बर्थडे’ का तोहफा: शहडोल एसपी की दिल छू लेने वाली पहल, जन्मदिन पर पुलिसकर्मियों को मिल रही छुट्टी
इस मामले में कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर मनोज द्विवेदी ने कहा कि एक वीडियो संज्ञान में आया है, लेकिन अभी तक पीड़ित ने इसकी शिकायत नहीं की है। वीडियो के आधार पर पहचान की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें