पंजाब में उत्तराखंड के चमोली के एक युवक को बंधुआ मजदूर बनाने का मामला एक वीडियो वायरल होने के बाद सामने आया था. वीडियो सामने आने के बाद सांसद अनिल बलूनी ने पंजाब के राज्यपाल से पूरे मामले में हस्तक्षेप की मांग की थी. इसके बाद पुलिस की मदद से 15 साल से बंधुआ मजदूरी कर रहे युवक को आजादी दिलाई. इसके साथ ही उसे उसके परिजनों के पास भी भेजा गया.
मामला सामने आने के बाद पुलिस ने युवक को गौशाला से छुड़ाया. युवक गौशाला में ही पिछले 15 सालों से बंधुआ मजदूर था. पुलिस की और स्थानीय प्रशासन की मदद से युवक को उसके गांव वापस भेजा गया है. गौशाला मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
15 साल से था बंधुआ मजदूर
युवक राजेश चमोली के नारायणबगड़ का रहने वाला है. युवक जिसका नाम राजेश है वो करीब 15 साल पहले किसी बात पर नाराज होकर घर से भाग गया था. इसी दौरान वो पंजाब पहुंच गया. यहां उसकी मुलाकात गौशाला मालिक से हुई. तभी से यहां वो काम कर रहा है. काम न करने पर उसके साथ मारपीट की जाती, इसके साथ ही उसे खाने के लिए भी नहीं दिया जाता था. उसके बाद से युवक का अपने परिजनों के साथ किसी भी तरह का संपर्क नहीं रह गया था. वीडियो सामने आने के बाद युवक अपने परिजनों से 15 साल बाद दोबारा मिल पाया है.

सांसद ने शेयर किया था वीडियो
सांसद अनिल बलूनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि मुझे सोशल मीडिया पर एक वीडियो मिला है, जिसमें बताया गया है कि उत्तराखंड के नारायणबगड़ (चमोली) के एक नौजवान को पंजाब के किसी जगह पर एक गौशाला मालिक ने पंद्रह साल से बंधुआ मजदूर बनाकर रखा हुआ है. वीडियो बनाने वाले सज्जन द्वारा युवक को मुक्त कराने और मदद करने की बात की जा रही है.
आगे कहा कि जैसे ही यह विषय मेरे संज्ञान में आया, मैंने पंजाब के माननीय राज्यपाल जी से बात कर उन्हें इस घटना से अवगत कराया और अनुरोध किया कि राजेश जी को जल्द से जल्द रेस्क्यू कर उनके पैतृक गांव नारायणबगड़, चमोली पहुंचाया जाए.
उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने इस विषय पर चिंता व्यक्त करते हुए मुझे आश्वस्त किया, कि इस घटना की पूरी जांच कर शीघ्रातिशीघ्र राजेश के लोकेशन को ट्रैक कर उसे रेस्क्यू कर उन्हें पैतृक गांव नारायणबगड़, चमोली पहुंचाया जाएगा. इसके बाद मुझे माननीय राज्यपाल जी के कार्यालय द्वारा अवगत भी कराया गया कि इस घटना को लेकर पुलिस महानिदेशक, पंजाब को निर्देश दे दिया गया है.
- ‘बंद दरवाजों के पीछे क्या हो रहा’, टीम इंडिया में अय्यर को जगह नहीं मिलने पर ये क्या बोल गए एबी डिविलियर्स?
- Bihar Top News 23 August 2025: पूर्व सांसद काली प्रसाद पांडेय का निधन, राहुल गांधी का कटिहार दौरा, 9 लोगों की जान चली गई जान, जन सुराज करेगी गठबंधन? तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ी, पुलिस-अपराधी में मुठभेड़, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…
- CRPF के लिए वीकली परेड, योग और खेल जरूरी, महानिदेशक की ओर से निर्देश जारी ; बताया मकसद
- चंदौली में बदमाशों के हौसले बुलंद! घर में घुसकर महिला को मारी गोली, फिर जो हुआ…
- पकड़ी गई लुटेरी दुल्हन: शादी के दूसरे दिन हो गई थी रफू चक्कर, 3 दलालों के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार