रायपुर. रक्षित केन्द्र रायपुर में रक्षित केन्द्र और छत्तीसगढ़ बल के अधिकारी-कर्मचारियों ने प्रात:कालीन सफाई अभियान चलाई. सफाई अभियान रक्षित केन्द्र परेड ग्राउण्ड, वाहन शाखा क्षेत्र, रक्षित केन्द्र गेट से स्केटिंग ग्राउण्ड होते धमतरी गेट तक एवं रक्षित केन्द्र गेट से आफिसर मेस तक के क्षेत्र में साफ-सफाई किया गया.
रक्षित केंद्र उप—पुलिस अधीक्षक लाइन मणीशंकर चंद्रा के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में रक्षित निरीक्षक चंद्रप्रकाश तिवारी, सुबेदार अभिजीत भदौरिया, सुबेदार दीप्ति गुमास्ता के अलावा छत्तीसगढ़ बल के कम्पनी कमाण्डर पासवान सहित अधिकारी/कर्मचारी शामिल हुए, और भविष्य में भी इस तरह के सफाई अभियान चलाए जाने की बात कही.