Rajasthan News: दिल्ली से जयपुर की यात्रा करने वालों के लिए बड़ी राहत की खबर है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने दिल्ली-वडोदरा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को जयपुर से जोड़ने के लिए 66.916 किलोमीटर लंबा फोर-लेन सड़क मार्ग तैयार किया है। यह मार्ग बांदीकुई से शुरू होकर जयपुर तक पहुंचेगा, जिससे यात्रा का समय और ईंधन खपत में कमी आएगी।

अभी तक दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे से जयपुर के लिए कोई सीधा संपर्क मार्ग नहीं था, जिसके कारण यात्रियों को अधिक समय और ईंधन खर्च करना पड़ता था। नए स्पर मार्ग के शुरू होने से दिल्ली-जयपुर की दूरी 12 किलोमीटर कम हो जाएगी और यात्रा में 45 मिनट की बचत होगी। NHAI के क्षेत्रीय अधिकारी प्रदीप अत्री के अनुसार, इस हाईवे के शुरू होने के बाद दिल्ली से जयपुर की यात्रा अब केवल 3 से 3.25 घंटे में पूरी हो सकेगी।
जयपुर, जो हवामहल, आमेर किला, जल महल और जंतर-मंतर जैसे ऐतिहासिक स्थलों के लिए देश-विदेश में मशहूर है, इस बेहतर कनेक्टिविटी से पर्यटन को नई उड़ान मिलेगी। एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे से सीधी कनेक्टिविटी के कारण पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होने की उम्मीद है, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा।
यह नया मार्ग मौजूदा एनएच-48 (दिल्ली-गुरुग्राम-जयपुर) और एनएच-21 (जयपुर-दौसा) जैसे व्यस्त राजमार्गों पर ट्रैफिक का दबाव कम करेगा। इससे हाईवे की सेवा क्षमता बढ़ेगी और यात्रा अधिक सुगम होगी। इस कनेक्टिविटी से न केवल पर्यटन, बल्कि व्यापार और किसानों को भी बड़ा फायदा होगा। व्यापारियों को सामान की ढुलाई में आसानी होगी, जबकि किसानों को अपनी उपज बाजार तक पहुंचाने में सुविधा मिलेगी।
पढ़ें ये खबरें
- Railway News: रेलवे कर्मचारियों को मिलेगा QR Code वाला ID Card
- मंत्रीजी की ‘टाइम मशीन’ वाली एंट्री! 100 साल पहले 1923 में बन गए थे MLA और मिनिस्टर, कांग्रेस का तंज- ये तो इतिहास से भी पहले मंत्री बन गए
- कानपुर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष के घर पर फेंके गए बम, 2 आरोपी गिरफ्तार
- PRSI 47वां वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन : विधानसभा अध्यक्ष ने कहा सरकार की नीतियों, योजनाओं, विकास कार्यों को आम जन तक पहुंचाने में PRSI एक सशक्त सेतु
- बीजेपी को जल्द मिल सकता है राष्ट्रीय अध्यक्ष, जानें कार्यकारी अध्यक्ष के बारे में पूरी डिटेल, बिहार के मंत्रियों और नेताओं ने नितिन नवीन को दी शुभकामनाएं


