अविनाश श्रीवास्तव/ सासाराम। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जमकर सराहना की है। उन्होंने तेजस्वी यादव को बिहार का ‘नायक’ बताते हुए कहा कि आज पूरा राज्य उन्हें उम्मीद की नजर से देख रहा है। मेहता ने दावा किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता तेजस्वी को मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंपेगी और बिहार में विकास की एक नई इबारत लिखी जाएगी।

जन जन की आवाज बन चुके हैं तेजस्वी

सासाराम में आयोजित राजद के किसान महासम्मेलन के दौरान बोलते हुए आलोक मेहता ने कहा तेजस्वी यादव आज जन-जन की आवाज बन चुके हैं। उनकी छवि एक सशक्त और जनप्रिय नेता की है, जिसे आज बिहार का हर वर्ग समर्थन दे रहा है। आने वाले कुछ महीनों में बिहार को एक नया नेतृत्व मिलेगा और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालेंगे।

बदलाव का प्रतीक

पूर्व मंत्री ने कहा कि तेजस्वी का नेतृत्व सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि सामाजिक और आर्थिक बदलाव का प्रतीक बनता जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी के विजन में वह क्षमता है, जो बिहार को बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों से ऊपर उठाकर विकास की मुख्यधारा से जोड़ सकता है।

तेजस्वी की तारीफ

इस मौके पर युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव और राजद नेता शंकर सिंह कुशवाहा भी मौजूद थे। दोनों नेताओं ने भी तेजस्वी यादव के नेतृत्व की तारीफ की और कहा कि आज बिहार का युवा, किसान और मजदूर राजद के साथ खड़ा है।

किसान रहे मौजूद

कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में किसानों की उपस्थिति यह दर्शा रही थी कि ग्रामीण क्षेत्रों में राजद की पकड़ मजबूत हो रही है। किसानों ने अपनी समस्याओं को मंच के माध्यम से सामने रखा और तेजस्वी यादव से आशा जताई कि उनकी सरकार आने पर कृषि क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव होंगे।