Bihar Election 2025: बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कल निर्वाचन आयोग पर बड़ा आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि, बिहार में 8 करोड़ लोगों के वोटर लिस्ट को साइड कर नया वोटर लिस्ट बनाने की तैयारी की जा रही है. तेजस्वी के इस आरोप पर अब पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी की प्रतिक्रिया सामने आई है.

‘चुनाव आयोग को देना चाहिए जवाब’

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा, “3-4 सर्वे बिहार में आए, सभी में तेजस्वी सरकार बनती दिख रही है. केंद्र सरकार और NDA की नींद उड़ी हुई है. चुनाव आयोग के माध्यम से कोई न कोई गड़बड़ कराना चाहते हैं. तेजस्वी यादव ने सभी चीजों को तथ्यों के साथ कहा है. चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए.”

तेजस्वी यादव का पूरा बयान

तेजस्वी यादव ने कल कहा था कि, निर्वाचन आयोग बिहार में 8 करोड़ लोगों के वोटर लिस्ट को साइड कर नया वोटर लिस्ट बनाने की तैयारी कर रहा है. बिहार में हार को देखते हुए मोदी जी डरे हुए हैं, नीतीश कुमार बार-बार दिल्ली जा रहे हैं और बिहार में गरीबों का नाम वोटर लिस्ट से हटाने की तैयारी हो रही है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा था कि, लालू जी हमेशा कहते रहे हैं ‘वोट का राज मतलब छोट का राज’ समाज के अंतिम मैदान पर खड़े लोगों के अधिकार को यह सरकार छीनने का प्रयास कर रही है. इस तरीके का काम में साजिश की बू आ रही है.

ऐसे में अब देखने वाली बात यह होगी की तेजस्वी यादव के इन गंभीर आरोपों पर चुनाव आयोगी की क्या प्रतिक्रिया सामने आती है. इस साल के अंत महीने नवंबर में विधानसभा के चुनाव होने की उम्मीद है. चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले तेजस्वी को लगा बड़ा झटका, 300 समर्थकों के साथ BJP में शामिल हुआ यह दिग्गज नेता