अमृतसर : श्री दरबार साहिब, अमृतसर (गोल्डन टेंपल) के निकट श्री गुरु रामदास निवास के पास से एक साल की बच्ची का अपहरण करने वाली महिला को पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार महिला की पहचान कुलवंत कौर के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्ची को सुरक्षित बरामद कर लिया और अपहरणकर्ता को हिरासत में ले लिया।
पुलिस अधीक्षक (एससीपी) जसपाल सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता ने 27 जून 2025 को थाना ई-डिवीजन में शिकायत दर्ज की थी। शिकायत के अनुसार, शिकायतकर्ता 23 जून 2025 को अपने बच्चों के साथ श्री दरबार साहिब में दर्शन करने आए थे और श्री गुरु रामदास निवास में ठहरे हुए थे। 27 जून की सुबह करीब 10 बजे एक अज्ञात महिला उनकी एक साल की बेटी को उठाकर ले गई।

शिकायत मिलते ही थाना ई-डिवीजन की विशेष पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने अपनी तत्परता और चुस्ती दिखाते हुए कुछ ही घंटों में बच्ची का पता लगाकर उसे सकुशल बरामद कर लिया। अपहरणकर्ता महिला कुलवंत कौर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस वर्तमान में महिला से पूछताछ कर रही है ताकि अपहरण के पीछे की मंशा का पता लगाया जा सके।
एससीपी जसपाल सिंह ने कहा, “हमारी टीम ने इस मामले को गंभीरता से लिया और त्वरित कार्रवाई के जरिए बच्ची को सुरक्षित वापस लाया गया।” इस मामले में थाना ई-डिवीजन में प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच जारी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने बच्चों पर विशेष ध्यान रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
यह घटना श्री दरबार साहिब जैसे पवित्र स्थल पर हुई, जो न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि भक्तों की सुरक्षा के लिए भी संवेदनशील क्षेत्र है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।
- छत्तीसगढ़ MBBS काउंसलिंग: पहले चरण में 1988 सीटों का आवंटन, CGDME ने स्पष्ट किया निर्धारित नियमों का पालन करते हुए हो रही है काउंसलिंग
- ‘बंद दरवाजों के पीछे क्या हो रहा’, टीम इंडिया में अय्यर को जगह नहीं मिलने पर ये क्या बोल गए एबी डिविलियर्स?
- Bihar Top News 23 August 2025: पूर्व सांसद काली प्रसाद पांडेय का निधन, राहुल गांधी का कटिहार दौरा, 9 लोगों की जान चली गई जान, जन सुराज करेगी गठबंधन? तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ी, पुलिस-अपराधी में मुठभेड़, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…
- CRPF के लिए वीकली परेड, योग और खेल जरूरी, महानिदेशक की ओर से निर्देश जारी ; बताया मकसद
- चंदौली में बदमाशों के हौसले बुलंद! घर में घुसकर महिला को मारी गोली, फिर जो हुआ…