लोकेश/प्रवीण, धमतरी/ अभनपुर– छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रहा. आए दिन हादसे की खबरें आ रही है. आज धमतरी में एक कार सवार की मौत हो गई. तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं अभनपुर में एक बाइक सवार को रेत से भरी ट्रैक्टर ने रौंद दिया. मौके पर युवक की मौत हो गई.

अभनपुर के ग्राम भोथीडीह में आज दोपहर 4 बजे रेत भरकर तेज गति से आ रही हाईवा ने एक बाईक सवार को चपेट में ले लिया. दुर्घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक का नाम शिवचरण साहू निवासी ग्राम बिरोदा अभनपुर बताया जा रहा है. वह अभनपुर सीएसईबी में पदस्थ था. मृतक के पुत्र ने बताया कि उसके पिता महासमुंद में उसकी मां को पारिवारिक कार्यक्रम में छोड़कर वापस आ रहे थे. घटना के बाद हाईवा चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है. हाईवा निजामी कंस्ट्रक्शन की बताई जा रही है.

इधर, रविवार सुबह रायपुर कबीर नगर निवासी चार लोग धमतरी गंगरेल बांध का नजारा देखने पहुंचे थे. जो कार में सवार होकर शाम ढलते-ढलते वापस रायपुर के लिए निकले. गंगरेल से निकलते ही कुछ ही दूरी पर कार गंगरेल पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के पास अनियंत्रित होकर चट्टान से जा टकराई. कार जिस चट्टान से टकराई उससे कार का सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

हादसे में एक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई. वहीं तीन लोग घायल हैं. जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. जिला अस्पताल के सर्जन का कहना है कि घायलों में एक युवक की स्थिति काफी गंभीर है. वहीं दो अन्य लोग भी घायल हुए है, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. वहीं मामले की पूरी जानकारी चौकी पुलिस को दे दी गई है.