स्पोर्ट्स डेस्क- रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को एक रन से हरा दिया. इस जीत के साथ मुंबई ने चौथी बार आईपीएल खिताब पर कब्जा जमा लिया. वहीं चेन्नई का खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया. मुंबई ने अंतिम ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की. अंतिम गेंद तक मैच में रोमांचक था. दर्शकों की सांसे थम गई थी. लेकिन मलिंगा ने अंतिम गेंद पर चेन्नई के बल्लेबाज को आउट कर जीत दर्ज कर ली.
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन चेन्नई के गेंदबाजों ने बड़ा स्कोर करने से रोक दिया. मुंबई ने 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 149 रन ही बना सकी. लेकिन गेंदबाजी के बदौलत खिताब पर कब्जा जमाया.
जवाब में उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 148 रन बना पाई. एक वक्त ऐसा लग रहा था मैच चेन्नई जीत लेगी. शेन वाटसन ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर टीम को जीत की करीब तक पहुंचा दिया. वाटसन ने कुणाल पंड्या के गेंद पर हैट्रिक छक्का जगाया. लेकिन अंतिम समय में अपना विकेट थमा बैठे.