Rajasthan News: अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया को रेप के एक गंभीर मामले में गिरफ्तार किया गया है। रविवार को हरियाणा पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने उन्हें जोधपुर से हिरासत में लिया। बूड़िया पर आरोप है कि उन्होंने हरियाणा के हिसार जिले की एक 20 वर्षीय युवती से दुष्कर्म किया। यह मामला 24 जनवरी 2025 को आदमपुर थाने में दर्ज हुआ था।

फेसबुक पर दी सफाई, बोले- जांच में सहयोग के लिए खुद हुआ पेश
गिरफ्तारी की खबर के बीच देवेंद्र बूड़िया ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “25 जून को मुकाम में लिए गए महापंचायत के निर्णयों का पालन करते हुए आज हरियाणा क्राइम ब्रांच के आईओ पवन कुमार सिंह के समक्ष जांच में सहयोग के लिए उपस्थित हुआ, ताकि मुझ पर रचे गए षड्यंत्र का पर्दाफाश हो सके।” उन्होंने खुद को निर्दोष बताया और कहा कि वह समाज और कानून के प्रति जिम्मेदार हैं।
महापंचायत ने इस्तीफे की दी थी सलाह, बोले- परसों तक समाज को सूचित करूंगा
26 जून को फेसबुक लाइव में देवेंद्र बूड़िया ने मुक्ति धाम मुकाम में हुई समाज की महापंचायत का हवाला देते हुए कहा था कि समाज के दोनों पक्षों को मुरादाबाद जाकर इस्तीफा देने का निर्णय हुआ है। उन्होंने कहा, “समाज की बात न मानने वालों के अपने स्वार्थ हैं। मैं अपील करता हूं कि समाज के फैसले का पालन हो और जल्द मुरादाबाद जाकर इस्तीफा देकर समाज को सूचित करूंगा।”
पीड़िता का आरोप- होटल और फ्लैट में दुष्कर्म
युवती द्वारा दर्ज कराई गई FIR के अनुसार, देवेंद्र बूड़िया ने विदेश भेजने का झांसा देकर पहले उसे अपने संपर्क में लिया। इसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ के एक फाइव स्टार होटल और जयपुर के एक फ्लैट में कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती का आरोप है कि जब उसने विरोध किया, तो उसे डराया-धमकाया गया।
बचाव में बीमारी का हवाला
रेप के आरोप के बाद देवेंद्र बूड़िया ने हिसार कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी। याचिका में कहा गया कि वह पिछले 14 सालों से पार्किंसन जैसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं। उनके हाथ-पैर कांपते हैं, वे ठीक से खड़े नहीं हो सकते, और उनकी यौन क्षमता भी समाप्त हो चुकी है। उनके वकील ने कोर्ट में तर्क दिया कि बूड़िया के शारीरिक हालात इस प्रकार हैं कि वह किसी के साथ संबंध बनाने में सक्षम ही नहीं हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि कोर्ट चाहे तो उनका सेक्स पावर टेस्ट भी करवा सकता है।
पढ़ें ये खबरें
- नालंदा में रंगदारी नहीं देने पर उपमुखिया प्रतिनिधि के घर पर दिनदहाड़े फायरिंग, 10 से 12 राउंड चली गोलियां
- MP TOP NEWS TODAY: CM डॉ. मोहन ने PM मोदी से की मुलाकात, बाबा महाकाल की राजसी सवारी, BJP में बदलाव की तैयारी! कांग्रेस ने जारी की चेतावनी, आरिफ मसूद पर FIR के आदेश, इंदौर में 3 की मौत, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- ‘शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी…’, मंत्री एके शर्मा ने जनता दर्शन में सुनी शिकायतें, कहा- यह केवल औपचारिकता नहीं है, बल्कि…
- Donald Trump-Volodymyr Zelenskyy Meeting : रूस को एक इंच जमीन नहीं देंगे… ट्रंप से मिलने से पहले जेलेंस्की ने दिखाए तीखे तेवर, बोले- पुतिन से आक्रमकता छोड़ने की उम्मीद नहीं
- नवा रायपुर की कॉलोनी में विदेशी युवकों का उत्पात: नशाखोरी और तोड़फोड़ से स्थानीय लोगों में भय का माहौल, पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग, VIDEO वायरल