अखिल मानिकपुरी बिलाईगढ़\बलौदाबाजार. घर में चल रहे शादी कार्यक्रम को देखने गए 6 वर्षीय बच्चे के साथ गांव के ही युवक ने अप्राकृतिक कृत्य करने का प्रयास किया. पीड़ित बच्चे के पिता की शिकायत पर पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया गया है.
थाना गिधौरी अंतर्गत टुंड्रा ग्राम के प्रार्थी रतिराम साहू (नाम बदला हुआ) ने रात करीबन एक बजे रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके 6 वर्षीय नाबालिग बच्चा पड़ोसी के घर में शादी के लिए चुलमाटी का कार्यक्रम था, जहां पर इनका लड़का डीजे में अन्य बच्चों के साथ नाच रहा था. रात्रि करीबन 9 बजे बच्चे को देखने के लिए शादी के घर में गया तो उनका बच्चा नहीं था. कुछ समय बाद इनका लड़का एटीएम के पास डरे-सहमे रोते मिला. बच्चे के साथ डांस कर रहे अन्य बच्चों को पूछने पर बताया कि गांव का मंटू उर्फ नरेश पटेल उसे दुकान में चॉकलेट खिलाऊंगा कहकर डबरा खेत के तरफ ले गया था.
बच्चे ने प्यार से पूछताछ करने पर बताया कि गांव का मंटू उर्फ नरेश पटेल उसे चॉकलेट खिलाने के बहाने जबरदस्ती पकड़कर खेत की तरफ ले गया और अप्राकृतिक कृत्य करने का प्रयास किया. किसी तरह बच्चा उसके चुंगल से बच कर वापस घर आया. पिता की रिपोर्ट पर थाना में धारा 377, 511 भादवि और (लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012) की धारा 8 के तहत मामला पंजीबद्ध कर हालात से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया. आरोपी के पतासाजी किया गया आरोपी घटना के बाद रात्रि में आरोपी छिप गया था.
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी नीथु कमल, एएसपी जेआर ठाकुर, एसडीओपी संजय तिवारी और थाना प्रभारी गिधौरी राम अवतार ध्रुव के नेतृत्व में तत्काल ग्राम टुंड्रा में नाकाबंदी की गई. आरोपी सुबह 4.30 बजे अपने सामान बेग लेकर भागने के लिए गिधौरी तरफ खेत से जाते समय पकड़ने में सफलता पाई. आरोपी मंटू उर्फ नरेश पटेल पिता रामायण प्रसाद पटेल (20 साल) साकिन टुण्ड्रा थाना गिधौरी को विधिवत गिरफ्तार का ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा. कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक केआर जांगड़े प्रधान, आरक्षक 207 हीरालाल पटेल और आरक्षक 579, 912 का योगदान रहा है.