Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से आज मुख्यमंत्री निवास (सीएमआर) में बार काउंसिल ऑफ राजस्थान (बीसीआर) की कार्यकारिणी सदस्यों ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिवक्ताओं की भूमिका की सराहना करते हुए उन्हें भारतीय न्याय प्रणाली का अभिन्न अंग बताया और कहा कि उनके समर्पण और सेवा ने न्याय व्यवस्था को नई दिशा दी है।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर बीसीआर को राज्य बजट में एक बार की सहायता के रूप में 7.50 करोड़ रुपये की घोषणा किए जाने पर धन्यवाद देने आए सदस्यों का स्वागत किया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार न्यायपालिका को और अधिक मजबूत बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
विधिक सुधारों से लेकर समाज सेवा तक चर्चा
बैठक में कानून व्यवस्था को मजबूत करने, विधिक शिक्षा, कानूनी सहायता और अन्य सुधारों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने बीसीआर द्वारा विधिक सुधारों और न्यायिक सेवा विस्तार में निभाई जा रही भूमिका की सराहना करते हुए इसे राज्य के लिए “सराहनीय योगदान” बताया।
अधिवक्ताओं से सामाजिक भागीदारी की अपील
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और एक पेड़ मां के नाम जैसे अभियानों ने सामाजिक बदलाव की बुनियाद रखी है, उसी तरह अधिवक्ता वर्ग भी समाज को दिशा देने में अहम भूमिका निभा सकता है।
उन्होंने अपील की कि अधिवक्ता अपने व्यस्त जीवन से थोड़ा समय निकालकर सामाजिक सरोकारों से जुड़ें और जनजागरूकता, विधिक सहायता व सेवा के कार्यों में भागीदार बनें।
पढ़ें ये खबरें
- चलती मिनी पिकअप में लगी आग, ड्राइवर ने गाड़ी से कूदकर बचाई जान, देखें VIDEO
- I Love Mohammed प्रकरण पर बोले जगद्गुरु शंकराचार्य महराज, कहा- अपने ईष्ट से प्रेम करना गलत नहीं, लेकिन उन्माद फैलाना निंदनीय
- MPTM-2025: एमपी ट्रैवल मार्ट में मची धूम, कंपनियां कर सकती हैं 3665 करोड़ से ज्यादा का निवेश, एकता कपूर यहीं बनाएंगी फिल्में, सीएम डॉ. मोहन ने कहा- हर साल इन्हीं तारीखों पर होगा मार्ट का आयोजन
- SK केयर हॉस्पिटल का कारनामा : लिस्ट में कई डॉक्टरों के नाम पर RMO के भरोसे इलाज, मरीजों का आरोप – आयुष्मान कार्ड से किया इलाज, फिर भी वसूले पैसे
- पश्चिम बंगाल में ओडिया छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म : सीएम माझी ने की घटना की निंदा, मुख्यमंत्री ममता से की आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग