Rajasthan News: राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं पर तीखा हमला बोला है। श्रीगंगानगर के विजयनगर धान मंडी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर गंभीर आरोप लगाए।

किरोड़ी ने कहा, डोटासरा के परिवार के 6 लोग राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) में कैसे भर्ती हो गए? इस संबंध में मेरे पास सारे कागजात हैं। अगर ज्यादा बोले तो मैं सब कुछ सार्वजनिक कर दूंगा। उन्हें हमें उपदेश देने या आरोप लगाने का कोई हक नहीं है।
गहलोत पर फर्टिलाइजर घोटाले का आरोप
मंत्री मीणा ने कहा कि जोधपुर में फर्टिलाइजर कारोबार पर अशोक गहलोत का सीधा नियंत्रण रहा है। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में नकली खाद और बीज की समस्या की शुरुआत कांग्रेस के कार्यकाल में हुई थी। “जोधपुर फर्टिलाइजर का गढ़ है, और गहलोत का क्षेत्र भी। जब हम नकली खाद और बीज के खिलाफ कार्रवाई करते हैं, तो कांग्रेस नेताओं को पेट में दर्द होने लगता है,” उन्होंने तंज कसते हुए कहा।
मैं डॉक्टर हूं, इलाज करना जानता हूं
किरोड़ी मीणा ने कहा, मैं डॉक्टर हूं, सर्जरी करना जानता हूं। जो लोग किसानों के हक में नहीं हैं, उन्हें दवा भी दूंगा और जरूरत पड़ी तो ऑपरेशन भी करूंगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चाहे दोषी कोई अधिकारी हो या व्यापारी, अगर किसान को नुकसान पहुंचा रहा है, तो कार्रवाई तय है।
किसानों से मुलाकात, ट्रैक्टर पर खेतों का निरीक्षण
श्रीगंगानगर से सूरतगढ़ की यात्रा के दौरान कृषि मंत्री ने अर्जनसर गांव के पास किसानों से सीधा संवाद किया। किसानों ने उनसे नकली खाद, बीज और कीटनाशकों की शिकायत की। इस पर मंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार इस दिशा में लगातार काम कर रही है और जल्द ही हालात सुधारेंगे।
पढ़ें ये खबरें
- जेलों में अवैध वसूली पर हाईकोर्ट सख्त : डीजी जेल से मांगी विस्तृत रिपोर्ट, अदालत ने कहा- भ्रष्टाचार की खबरें बेहद चिंताजनक
- ‘मना करने पर लड़कों ने …’, बाइकर्स ग्रुप से भिड़ गई महक-परी, VIDEO हुआ वायरल
- महिला जेल प्रहरी से दोस्ती, कमरे में मिलने के लिए बुलाया और खींची अश्लील फोटो, फिर ब्लैकमेल कर…
- मीना बाजार में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल, देखें वीडियो …
- MP में 22500 पुलिसकर्मियों की होगी भर्ती: अगले साल से भर्तियां करेगा “पुलिस भर्ती बोर्ड” हर वर्ष भरे जाएंगे 7500 रिक्त पद