Rajasthan News: राजस्थान पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक बदलाव देखने को मिला है। एक ओर जहां प्रदेश को नए पुलिस महानिदेशक (DGP) की तलाश है, वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार ने दो वरिष्ठ IPS अधिकारियों को पुलिस महानिदेशक (DG) रैंक पर पदोन्नत कर दिया है। बता दें कि मौजूदा कार्यवाहक DGP डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा आज 30 जून 2025 को सेवा निवृत्त हो रहे हैं।

अशोक राठौड़ और मालीनी अग्रवाल को मिला DG रैंक
राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) के पद पर कार्यरत वरिष्ठ IPS अधिकारी अशोक कुमार राठौड़ और मालीनी अग्रवाल को DG के पद पर प्रमोट किया गया है। कार्मिक विभाग के अनुसार, दोनों को पे मैट्रिक्स के लेवल-16 में DG रैंक दी गई है, जो 1 जुलाई 2025 से प्रभावी होगी।
हालांकि, फिलहाल दोनों अधिकारी अपनी वर्तमान जिम्मेदारियों का निर्वहन करते रहेंगे, जब तक कि नए आदेश जारी नहीं होते। इस प्रमोशन के साथ राजस्थान पुलिस में नेतृत्व परिवर्तन की संभावनाएं और तेज हो गई हैं।
DGP मेहरड़ा को दी जाएगी भावभीनी विदाई
राजस्थान पुलिस के कार्यवाहक प्रमुख और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा कल 30 जून को रिटायर हो रहे हैं। इस अवसर पर ACB मुख्यालय, जयपुर में सुबह 11:15 बजे एक विदाई समारोह और प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी, जिसमें उनके कार्यकाल की उपलब्धियों को याद किया जाएगा।
डॉ. मेहरड़ा को उनके सख्त प्रशासनिक फैसलों और भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के लिए जाना जाता है। उनके नेतृत्व में ACB ने कई हाई-प्रोफाइल मामलों में कार्रवाई की और पुलिस प्रशासन को पारदर्शी और जवाबदेह बनाने की दिशा में अहम पहल की।
पढ़ें ये खबरें
- मीना बाजार में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल, देखें वीडियो …
- MP में 22500 पुलिसकर्मियों की होगी भर्ती: अगले साल से भर्तियां करेगा “पुलिस भर्ती बोर्ड” हर वर्ष भरे जाएंगे 7500 रिक्त पद
- यूपी के बैंकों में 7200 करोड़ रुपए लावारिस: रकम RBI के पास ट्रांसफर, दावेदार न मिलने पर निष्क्रिय
- चप्पल ने खोला हत्या का राज: 700 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगालने के बाद 3 आरोपी गिरफ्तार, मौज की खातिर ऐसे दिया था मर्डर की वारदात को अंजाम
- CSVTU में लंबा इंतजार खत्म : 10 महीने बाद स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय को मिला नियमित कुलपति, डॉ. अरुण अरोड़ा ने संभाला पदभार