आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। नक्सली अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रहे. आए दिन कहीं न कहीं जवानों को नुकसान पहुंचाने फायरिंग और ब्लास्ट की घटना सामने आती रहती है. ताजा मामला ओडिशा से निकलकर सामने आया है. जहां नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है, जिसकी चपेट में आने से बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया है.
जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने इस वारदात को ओडिशा के मलखानगिरी के गोबिंदपल्ली घाटी नदी के किनारे डोकरी गुड़ा के पास अंजाम दिया है. ब्लास्ट में घायल बीएसएफ जवान का नाम जगतार सिंग है. जिसे इलाज के लिए कोरापुट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल जवान के पैर में चोट आई है जिससे उसे जान का कोई खतरा नहीं है. फिलहाल इलाज जारी है.
बताया जा रहा है कि बीएसएफ के जवान जंगल में पेट्रोलिंग पर निकले हुए थे, उसी दौरान नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया. जिससे एक जवान उसके चपेट में आ गया. हालांकि बाकी जवानों को ब्लास्ट से कोई खतरा नहीं हुआ है. ब्लास्ट के बाद घाटी में सर्चिंग बढ़ा दी गई है.