सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर. ड्राइवर के पास हेलमेट नहीं होने की वजह से दलदल सिवनी निवासी धैर्य जैन ने OLA बाइक की सेवा लेने से इंकार कर दिया था, जिस पर ड्राइवर ने उससे बदतमीजी करते हुए पिटाई कर दी थी. मामले में पुलिस एफआईआर में कंपनी का कोई जिक्र नहीं किया गया था, जिसके बाद पीड़ित धैर्य ने सोमवार को ओला कंपनी के सिटी मैनेजर से मुलाकात कर ड्राइवर की शिकायत करने पहुंचा था, लेकिन यहां भी पीड़ित को मायूस मिली.

पीड़ित धैर्य जैन ने लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा में बताया कि जब वो शिकायत लेकर OLA कार्यालय पहुँचा तो उसे सिटी मैनेजर से मिलाया गया जब वो अपनी बात रखी तो सिटी मैनेजर उसकी शिकायत को समझने की बजाए उल्टे जोर-जोर से चिल्लाकर डराने-धमकाने लगा कि इतनी छोटी बात को तूल क्यों दे रहा है, इससे कंपनी के नाम ख़राब होती है.

वहीं इस मामले में जब सिटी मैनेजर लव कुमार से बात की गई तो उनका कहना था कि मैं क्यों डराउंगा-धमकाउंगा. उसके साथ मारपीट हुई है मैं तो उसको समझा रहा था कि तुम एफआईआर दर्ज करा चुके हो, और उस पर कार्रवाई हो गई है, तो ऐसा इस बात के पीछे क्यों पड़े हो. बता दें कि बुकिंग कैंसल करने पर ग्राहक की पिटाई करने वाले आरोपी चालक को ओला ने काम से निकाल दिया है.

इसे भी पढ़ें : ओला बाइक ड्राइवर ने की ग्राहक से मारपीट, शिकायत पर पुलिस ने किया गिरफ्तार, एफआईआर में कंपनी का जिक्र तक नहीं…