पंकज सिंह भदौरिया, दन्तेवाड़ा. गीदम थाना क्षेत्र जुआ के लिए बदनाम है. यहां जुआ के साथ सट्टा और शराब का कारोबार अपने पैर जमाये हुए है. इस पर पुलिस की नकेल भी न के बराबर है, और उनकी कार्रवाई छोटे फड़ो में होकर सिमट जाती है. मीडिया रिपोर्टरों की टीम ने इस मिलीभगत का खुलासा करने फड़ में दबिश दी, जहां सरकारी कर्मचारी के साथ पुलिस विभाग के कर्मचारी भी जुआ खेलते नजर आए.
फड़ में 1-2 हजार का नहीं बल्कि लाखों का दांव लगा रहे जुआरी मीडिया रिपोर्टरों को देखकर नोटो की गड्डियां छोड़कर भागने लगे. भागने वाले जुआरियों में दन्तेवाड़ा के स्वास्थ्य विभाग का एक कर्मचारी के साथ-साथ पुलिसकर्मी भी शामिल थे.
ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब पुलिस कर्मी ही जुआ जैसी सामाजिक बुराई में लिप्त रहेंगे तो फिर पुलिस ऐसे अपराधों कैसे और क्या कार्रवाई करती होगी.
देखिए वीडियो :
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=vWbnzOTBhWI[/embedyt]