अनूप दुबे, कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी के बड़वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत भदावार ग्राम में संचालित कस्तूरबा मिनरल्स की खदान में रविवार दोपहर हुई ब्लास्टिंग ने ग्रामीणों में भारी आक्रोश भर दिया। ब्लास्टिंग से उड़े पत्थर दर्जनों ग्रामीणों के घरों तक जा पहुंचे, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। हालांकि, गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन घरों को नुकसान पहुंचा है।

ग्रामीणों ने कंपनी के उपकरणों पर तोड़फोड़ कर दी

घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कंपनी के उपकरणों पर तोड़फोड़ कर दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के.के पटेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन कस्तूरबा मिनरल्स के संचालक ने पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में ही आक्रोशित आदिवासियों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी, जिससे स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि कस्तूरबा मिनरल्स खदान में मनमाने तरीके से ब्लास्टिंग कर दी जाती है, जिससे उनकी जान को खतरा बना रहता है।

खदान संचालक और ग्रामीणों के बीच विवाद

ग्रामीण समनु राम ने बताया कि खदान गांव के बेहद नजदीक है, जिसके कारण आए दिन पत्थर घरों तक पहुंचते हैं। जब ग्रामीण इसका विरोध करते हैं तो संचालक द्वारा गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी जाती है। इस पूरे मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी, संतोष डेहरी ने बताया कि ब्लास्टिंग के दौरान पत्थर घरों तक पहुंचने से ग्रामीणों में नाराजगी है। इसी बात को लेकर खदान संचालक और ग्रामीणों के बीच विवाद हुआ था। 

खदान संचालक के खिलाफ FIR

घटना के बाद पुलिस ने खदान संचालक के खिलाफ कार्रवाई की है। एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि खदान संचालक के खिलाफ मारपीट एसटी-एससी एक्ट और असुरक्षित तरीके से विस्फोट करने  की विभिन्न धाराओं के तहत बड़वारा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H