शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी। फिर उसके शव को चादर में लपेटकर रख दिया। पूरी घटना बजरिया थाना क्षेत्र की है।

दरअसल, गायत्री नगर, करारिया फार्म स्थित मकान नंबर 34 में सचिन राजपूत अपनी प्रेमिका रितिका सेन के साथ लिव-इन में रहता था। बताया जा रहा है कि आरोपी नशे का आदी है। बीते दिनों 27 तारीख को गर्लफ्रेंड से उसका विवाद हुआ था। जिसके बाद उसने गला दबाकर हत्या कर दी और शव को चादर में लपेटकर रख दिया और मौके से फरार हो गया। 

आरोपी ने नशा उतरने के बाद अपने दोस्त को फोन कर खौफनाक करतूत के बारे में बताया तो उसके होश उड़ गए। उसने घर पहुंचकर देखा तो कमरे से बदबू आ रही थी। जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी सचिन राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है। शव को बरामद कर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कार्रवाई में जुट गई है।

टीआई शिल्पा कौरव ने बताया कि आरोपी विदिशा जिले के सिरोंज का रहने वाला है। दोनों लगभग साढ़े 3 साल से लिव-इन में रह रहे थे। पिछले 8-10 महीने से इस मकान में रह रहे थे। नशे में विवाद में उसकी हत्या कर दी थी और चादर में लपेटकर रस्सी से बांधकर यहां से चला गया। युवती खुशीपुरा की रहने वाली थी।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H