Himachal Landslides: हिमाचल प्रदेश में मानसून की भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र जारी आंकड़ों के अनुसार हिमाचल में 20 जून को मानसून आने से लेकर 29 जून की शाम तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है। 4 लोग लापता हैं, जबकि 81 लोग घायल हुए हैं। बीते 24 घंटे में 3 ने जान गंवाई है। लैंडस्लाइड के चलते प्रदेशभर की 285 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है।
इसमें सांप के काटने, डूबने, सड़क हादसों के अलावा पानी में बहे लोगों के आंकड़े शामिल हैं. मानसून के चलते 20 लोगों की मौत हुई है, जबकि 19 विभिन्न हादसों में मारे गए हैं.
मणिपुर के चुराचांदपुर में अज्ञात बंदूकधारियों ने चार लोगों की गोली मारकर हत्या की, जांच में जुटी पुलिस
भारी बारिश से प्रदेश में 20 जून से 29 जून तक 7,540.09 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. सबसे ज्यादा नुकसान लोक निर्माण विभाग (PWD) को 3472.7 लाख जबकि जल शक्ति विभाग को 3856.56 लाख रुपये का नुकसान पहुंचा है. 8 घर पूरी तरह से तबाह हो गए हैं जबकि 13 क्षतिग्रस्त हुए हैं. 8 दुकानें और 12 गौशालाएं को भी पानी बहा कर ले गया है. जिनमें 40 पशु पक्षी भी बहे हैं.
प्रदेश भर में 285 सड़कें यातायात के लिए बंद हो चुकी हैं. इसके साथ ही 612 बिजली ट्रांसफार्मर और 100 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं. राज्य में सबसे अधिक सड़कें सिरमौर में 57 और मंडी में 44 सड़कें बंद पड़ी हैं. जबकि मंडी में सबसे ज्यादा 340 बिजली के ट्रांसफार्म बंद है.
मौसम विभाग के अनुसार, आज 31 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में बारिश होगी। उत्तराखंड और झारखंड में रेड अलर्ट जारी किया गया है। मध्य प्रदेश-राजस्थान समेत 12 राज्यों में तेज बारिश का ऑरेंज और 17 राज्यों में यलो अलर्ट है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक