लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है. बीते दिनों राज्य के बचे हुए हिस्सों में बारिश शुरू हो गई है. बारिश की शुरुआत ही है कि कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालत देखने को मिल रहा है. कई नदियां उफान पर हैं. इन सबके बीच मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है.
इसे भी पढ़ें- खुल गई ‘सिस्टम’ की पोल! हल्की बारिश से अयोध्या हुआ पानी-पानी, रामपथ और भक्ति पथ समेत कई जगहों पर जलभराव
कहां होगी बारिश
मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें- सुहागरात को ही कर दिया पति का कत्ल: साहिबा बानो ने खुशी तिवारी बनकर रची खौफनाक साजिश, जमीन के लिए बेकसूर की दी बलि
मौसम विभाग की मानें तो आगामी 24-48 घंटे में प्रदेश भर में बारिश की तीव्रता बनी रहेगी, जिसमें कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है. विशेष रूप से पूर्वी और मध्य यूपी में इसका अधिक प्रभाव देखा जा सकता है. 1 जुलाई के बाद मॉनसून की द्रोणी के फिर से दक्षिण की ओर खिसकने के चलते भारी वर्षा की पट्टी प्रदेश के दक्षिणी भागों में शिफ्ट हो सकती है, जिससे बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र जैसे जिलों में भारी हो सकती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें