उत्तरकाशी. प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. बीते शनिवार सड़क निर्माण और अन्य कार्य में लगे मजदूर रात में टेंट लगाकर सो रहे थे और अचानक बादल फटने से पानी के तेज बहाव में कई मजदूर बह गए थे. 20 मजदूरों को सकुशल निकाल लिया गया था. वहीं हादसे में 2 मजदूरों का शव बरामद किया था. हालांकि, 7 मजदूरों का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है. खराब मौसम की वजह खोजने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें- चारधाम यात्रा से हटा प्रतिबंध, मौसम को देखते हुए बढ़ेगी यात्रा, गाड़ियों को रोकने के निर्देश

बता दें कि घटना यमुनोत्री हाईवे पर पालीगाड़ ओजरी डाबरकोट के बीच सिलाई बैंड के पास बीते शनिवार घटी थी. जहां देर बादल फटा और वहां टेंट लगाकर रह रहे 9 मजदूर बह गए थे, जिनमें से 2 की लाश बरामद कर ली गई, वहीं 7 लापता हैं. बचाव टीम मजदूरों की तलाश में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें- ऐसी क्या दुश्मन थी ? गाजीपुर में चाचा-भतीजे पर अंधाधुंध फायरिंग, इस हालत में मिले दोनों

जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने सोमवार को अधिकारियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर राहत एवं बचाव कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों को सर्च एवं रेस्क्यू अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए. वहीं एनएच विभाग को नेशनल हाइवे को सिलाई बैंड तक यातायात सुचारु करने के निर्देश दिए.