Cloud Burst in Mandi: देश के सभी राज्य़ों में मानसून (Monsoon) एक्टिव हो गया है। मानसून एक्टिव होने के साथ ही पूरे देश में बारिश हो रही है। बारिश से कहर से देश का पहाड़ी क्षेत्र से लेकर मैदानी इलाका कांप रहा है। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Weather) प्रकृति की मार से थर्रा उठा है। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से तबाही का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के लोकसभा सीट मंडी में 4 जगह बादल फटने से हर तरफ सिर्फ तबाही ही तबाही दिख रही है। जबकि शिमला में लगातार लैंडस्लाइड का कहर देखने को मिल रहा है। शिमला में एक पांच मंजिला इमारत 5 सेकेंड में जमींदोज़ हो गई।

शुभांशु शुक्ला कंडोम पहनकर क्यों गए स्पेस? आखिर सभी एस्ट्रोनॉट्स Condom पहनकर क्यों जाते हैं? क्या वहां जाकर सेक्स करते हैं? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

जारी तबाही के बीच मौसम विभाग ने सोमवार शाम को अगले 24 घंटों में कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिलों के कुछ हिस्सों में मध्यम बाढ़ के खतरे की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि 6 जुलाई तक पहाड़ी राज्य में बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान जताया है।

मलबा उगल रहा ‘मुर्दा’: तेलंगाना दवा फैक्ट्री ब्लास्ट में अब तक 34 की मौत, 24 घंटे बाद भी रेस्क्यू जारी, आज सीएम रेवंत रेड्डी जाएंगे घटनास्थल

 बारिश और बादल फटने की घटनाओं से राज्य में जगह-जगह तबाही का मंजर है। सबसे ज्यादा बुरा हाल एक्ट्रेस और राजनेता कंगना रनौत के लोकसबा क्षेत्र मंडी में देखने को मिल रहा है। यहां भी भारी बारिश और बादल फटने से अलग अलग हिस्से में तबाही जारी है। पंडोह डैम से 1 लाख 50 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिससे पंडोह बाजार में बीती रात पानी भरने से भगदड़ जैसे हालात हो गए है। हालात ये हुए कि लोगों को 2023 की याद आ गई। चिंता की बात ये है कि मौसम विभाग ने आज भी बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. जिले के स्कूल-कॉलेज भी बंद हैं।

न्यूयॉर्क मेयर उम्मीदवार भारतवंशी जोहरान ममदानी ने हाथ से खाना खाया: अमेरिकी सांसद बोले- तौर-तरीके सीखो या अपने पिछड़े देश जाओ, Watch Video

अब तक 23 लोगों की मौत, 259 सड़कें बंद

बता दें कि सोमवार को भारी बारिश के कारण राज्य में कई इमारतें ढह गईं, भूस्खलन हुआ और सड़कें अवरुद्ध हो गईं हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, भारी बारिश के कारण बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन के कारण मंडी में 129 और सिरमौर जिले में 92 सहित राज्य में 259 सड़कें बंद हो गईं। 614 ट्रांसफार्मर व 130 जलापूर्ति योजनाएं बाधित हो गईं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, 20 जून को मॉनसून के आगमन के बाद से अब तक राज्य में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 23 लोगों की मौत हो चुकी है।

New Rules from 1st July: आज 1 जुलाई से बदल रहे हैं कई सारे नियम, क्रेडिट कार्ड पेमेंट, रेलवे टिकट बुकिंग और किराये से लेकर LPG Cylinder Price तक…, सीधा आपकी जेब पर होगा असर

मंडी में सबसे ज्यादा बारिश

पालमपुर, बैजनाथ, सुंदरनगर, मुरारी देवी, कांगड़ा, शिमला और इसके आसपास के क्षेत्र जुब्बड़हट्टी में गरज के साथ बारिश हुई। राज्य के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हुई। मंडी में रविवार शाम से अब तक सबसे ज़्यादा बारिश दर्ज की गई। 

  • मंडी-144.4 मिमी बारिश
  • पंडोह-123 मिमी
  • मुरारी देवी-113.2 मिमी
  • पालमपुर-83 मिमी
  • घाघस-65.4 मिमी
  • भरारी-65.2 मिमी
  • कसौली-64 मिमी
  • नादौन-63 मिमी
  • स्लैपर-62.8 मिमी
  • सुंदरनगर-60.6 मिमी
  • धरमपुर-56.6 मिमी
  • सुजानपुर टीरा-53 मिमी

एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप को ‘खुली चुनौती’ दी, बोले- ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ अगर पारित हुआ तो अगले ही दिन बनाऊंगा नई पार्टी

पांच मंजिला इमारत पांच सेकंड में ढेर

सोमवार सुबह शिमला के उपनगरीय क्षेत्र भट्टा कुफ्फार में एक पांच मंजिला इमारत पांच सेकंड में ताश के पत्तों की तरह ढह गई। जबकि रामपुर में बादल फटने से एक शेड से कई गायें बह गईं। चमियाना सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के रास्ते पर माथु कॉलोनी में इमारत ढह गई। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ क्योंकि जिला प्रशासन ने गंभीर खतरे को भांपते हुए पहले ही लोगों को बाहर निकाल लिया था। आसपास की दो इमारतें भी खतरे में हैं।

दिल्ली में आज से लाखों गाड़ियां हो गईं कबाड़; इन वाहनों को पेट्रोल पंपों पर ‘No Fuel’, पुलिस और तीसरी आंख की रहेगी नजर

झारखंड के रांची समेत 6 जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी

इधर झारखंड में मानसून सक्रिय है और मौसम विभाग ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक अच्छी बारिश की संभावना जताई है। जारी मौसम बुलेटिन के अनुसार, 1 जुलाई से 6 जुलाई तक राज्य भर में बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश का दौर बना रहेगा। 1 जुलाई यानी आज कई जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। खासकर पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा, गुमला और रांची में अगले कुछ दिनों तक मूसलाधार बारिश की संभावना है। आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट है। मौसम विभाग ने किसानों और आम नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

हिमाचल में मानसून ने ली 39 लोगों की जान : भूस्खलन से 285 सड़कें बंद, भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी

आज हरियाणा के 4 जिलों में बारिश

हरियाणा में बारिश के मौसम के बीच आज से एक महीने बाद स्कूल खुल गए हैं। सुबह से पानीपत, झज्जर, रेवाड़ी, जींद, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी और सोनीपत में बारिश हो रही है। भिवानी, अंबाला और करनाल में बादल छाए हुए हैं। यहां बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र चंडीगढ़ के मुताबिक जून महीने में सामान्य से 30 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। अगले 3 दिन मौसम खराब रहेगा। आज सभी जिलों में बारिश का अलर्ट है। यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत और झज्जर में तेज बारिश आ सकती है।

Shubhanshu Shukla Axiom-4 Mission LIVE: भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला ने रचा इतिहास, ISS के लिए हुए रवाना, राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m