रणधीर परमार, छतरपुर। इटावा में कथावाचक के साथ हुई घटना पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की प्रतिक्रिया सामने आई हैं। उन्होंने घटना को निंदनीय बताया हैं। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि उससे ज्यादा निंदनीय यह है कि जो राजनेताओं द्वारा जातिवाद, क्षेत्रवाद, भाषावाद को लेकर रोटियां सेंकी जा रही हैं।

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री लगभग एक माह की विदेश यात्रा से वापस लौटे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए इटावा घटना को निंदनीय बताया हैं। उन्होंने कहा कि यह सब घटनाएं मेरे काम और लक्ष्य को और बढ़ा देती है। देश में कुछ लोग भारत को पाकिस्तान बनाने में लगे है, जात वाद को लेकर, क्षेत्र बाद को लेकर जब तक कास्टरिसम से ऊपर उठकर राष्ट्ररिसम नहीं होगा तब तक इस देश का भला नहीं हो सकता है।

ये भी पढ़ें: ‘अंडर टेबल पैसे लेते हैं धीरेंद्र शास्त्री..!’ अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, कहा- किसी की हैसियत नहीं है उनसे…

मंदिरों के बाहर जातिवाद छोड़कर आए

उन्होंने कहा कि मंदिरों के बाहर लिखते है चप्पल उतारकर आए, अच्छा होगा मंदिरों के बाहर जातिवाद छोड़ कर आए। हमारे ऊपर टिप्पणी करने वालों के पेट की रोटी पच रही भगवान करे उनकी रोटी पचती रहे। आपको बता दें कि 1 से 3 जुलाई तक मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दरबार लगेगा। इसके बाद 4 जुलाई को बागेश्वर धाम का जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

ये है मामला

गौरतलब है कि इटावा के थाना बकेवर क्षेत्र के गांव में भागवत कथा के दौरान कथावाचक मुकुट मणि यादव और उनके सहायक संत कुमार यादव की जाति पूछी गई। जाति बताने के बाद ब्राह्मण समुदाय के कुछ लोगों ने बदसलूकी की थी। लोगों ने उनकी चोटी और बाल काट दिए थे। जातिसूचक शब्द कहते हुए वीडियो भी बनाया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

ये भी पढ़ें: MP पहुंची इटावा कथावाचक कांड की आंच: भीम आर्मी और दलित पिछड़ा समाज संगठन का ऐलान, मनुस्मृति जलाकर दर्ज कराएंगे विरोध

पीड़ितों का आरोप है कि उन्हें फर्जी कथावाचक बताकर बंधक बनाया गया। संत कुमार के चोटी और बाल काटे गए और एक महिला से जबरन पैर छुआए गए। इसके साथ ही हारमोनियम भी तोड़ दिया गया और उन पर मानव मूत्र का छिड़काव किया गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H