Smart Home Gadgets: अब टेक्नोलॉजी ने जिंदगी को पहले से कहीं ज्यादा आसान बना दिया है. पहले जहां घर के कामों के लिए हर चीज मैनुअली करनी पड़ती थी, वहीं अब स्मार्ट डिवाइसेज की मदद से फोन से ही घर चलाना संभव हो गया है.
खास बात ये है कि इसके लिए अब मोटा खर्च भी नहीं करना पड़ेगा. हम आपको ऐसे तीन गैजेट्स के बारे में बता रहे हैं जो 1,000 रुपये से कम में मिल जाते हैं और आपके घर को स्मार्ट बना सकते हैं.
Also Read This: New Rules from 1st July: आज 1 जुलाई से बदल रहे हैं कई सारे नियम, क्रेडिट कार्ड पेमेंट, रेलवे टिकट बुकिंग और किराये से लेकर LPG Cylinder Price तक…, सीधा आपकी जेब पर होगा असर

Smart Home Gadgets
1. स्मार्ट बल्ब – रंग बदलने वाला लाइट साथी (Smart Home Gadgets)
अब लाइट सिर्फ जलाने-बुझाने की चीज नहीं रही. स्मार्ट बल्ब से आप अपने मूड के हिसाब से रौशनी का रंग बदल सकते हैं.
PHILIPS WiZ Neo 12W B22 Smart Bulb जैसा बल्ब 699 रुपये में अमेजन पर उपलब्ध है. ये WiFi और Bluetooth दोनों से कनेक्ट हो जाता है.
- फोन पर ऐप से कंट्रोल कर सकते हैं
- अलग-अलग रंगों में लाइट सेट कर सकते हैं
- Alexa और Google Assistant से वॉयस कमांड भी दे सकते हैं
- म्यूजिक के साथ सिंक होता है और
- टाइम सेट करके ऑटो ऑन-ऑफ भी कर सकते हैं
Also Read This: US-India Trade Deal पर मोदी सरकार का आया पहला रिएक्शन, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन बोलीं- ‘शानदार समझौते के पक्ष में हम भी…,’
2. स्मार्ट प्लग – अब हर डिवाइस बनेगा स्मार्ट (Smart Home Gadgets)
अगर आप AC, गीजर या टीवी जैसे पुराने अप्लायंस को स्मार्ट बनाना चाहते हैं, तो स्मार्ट प्लग एक शानदार ऑप्शन है.
QUBO 16A WiFi + BT Smart Plug को आप 799 रुपये में खरीद सकते हैं.
- इसे फोन से जोड़कर कहीं से भी डिवाइस ऑन-ऑफ कर सकते हैं
- गीजर या हीटर को शेड्यूल करके टाइम पर बंद कर सकते हैं
- यह Alexa और Google Assistant को भी सपोर्ट करता है
Also Read This: सस्ते हुए आम, खुश हुए ग्राहक लेकिन किसानों की बढ़ी मुश्किलें; जानिए क्यों गिर गए फलों के दाम
3. स्मार्ट कैमरा – अब घर पर नजर हर वक्त (Smart Home Gadgets)
सुरक्षा के लिए स्मार्ट कैमरा होना बहुत जरूरी है. अच्छी बात ये है कि कुछ मॉडल कम दाम में भी मिल रहे हैं.
MANOMAY 2MP Smart CCTV WiFi Camera अभी 944 रुपये में अमेजन पर उपलब्ध है.
- इसे घर के WiFi से जोड़कर ऐप से कंट्रोल कर सकते हैं
- लाइव वीडियो फोन पर कहीं से भी देखा जा सकता है
- कैमरे में माइक और स्पीकर होता है, जिससे दो-तरफा बात भी कर सकते हैं
- इसमें Alexa सपोर्ट भी मिलता है
Also Read This: ज्यादा ब्याज वाले लोन से हैं परेशान? करें ये आसान काम, घट जाएगी आपकी EMI
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें