बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को आकर्षित करने में जुट गए हैं. इस क्रम में राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव(Tejasvi Yadav) ने पटना में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ एक रैली में भाग लिया, जहां उन्होंने वक्फ से संबंधित अपने विचार व्यक्त किए. इस पर भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया(Gaurav Bhatia) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की कोशिश की जा रही है.

गौरव भाटिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि देश में इस्लामिक मुल्क बनाने की कोशिश की जा रही है और शरिया कानून को लागू करने की मंशा है. उन्होंने आरोप लगाया कि मौलाना तेजस्वी यादव संविधान की सही जानकारी नहीं रखते हैं और यह भी कहा कि आरजेडी अगले 50 वर्षों तक बिहार में सत्ता में नहीं आ सकेगी. भाटिया ने अंबेडकर जी को पूजनीय मानते हुए तेजस्वी और लालू यादव पर सांप्रदायिक राजनीति करने का आरोप लगाया, यह कहते हुए कि वे हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के बीच राजनीति कर रहे हैं.

CM रेखा गुप्ता ने आधुनिक MLA लाउंज का किया उद्घाटन, जनप्रतिनिधियों को मिलेगा सुसज्जित, शांत और सुविधा संपन्न वातावरण

‘शरिया वाले चले जाएं पाकिस्तान’ – गौरव भाटिया

भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उल्लेख करते हुए कहा कि बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान मोदी बिहार का दौरा करेंगे, लेकिन शरिया समर्थक पाकिस्तान भी जा सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव जिस मंच पर उपस्थित थे, वहां शरिया कानून की चर्चा हो रही थी, और यह जंगल राज पूरी तरह से लालू और तेजस्वी यादव के समान है.

गौरव भाटिया ने तेजस्वी को बताया नवीं फेल

भाजपा नेता गौरव भाटिया ने तेजस्वी यादव पर तीखा प्रहार करते हुए उन्हें नौवीं कक्षा में फेल करार दिया. भाटिया ने कहा कि नौवीं फेल पूर्व उपमुख्यमंत्री बिहार के सांसद द्वारा पारित कानून को कूड़ेदान में फेंकने की बात कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ये लोग बाबा साहेब के संविधान का सम्मान नहीं करते और उनकी सोच हलाला और शरीयत पर आधारित है.

दिल्ली हाईकोर्ट से गैंगेस्टर नीरज बवाना को मिली बड़ी राहत, ICU में एडमिट पत्नी की देखभाल के लिए मिली कस्टडी बेल

वक्फ कानून पर क्या बोले थे तेजस्वी

तेजस्वी ने रविवार को बयान दिया कि बिहार में सत्तारूढ़ पार्टी सत्ता से बाहर होने की दिशा में बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि यदि राज्य में विपक्षी दलों का गठबंधन सरकार बनाता है, तो वह केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लाए गए वक्फ अधिनियम को नकार देगा. यह बयान उन्होंने पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में ‘वक्फ बचाओ, संविधान बचाओ’ रैली के दौरान दिया.