देवघर/रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी चुनाव प्रचार की कमान संभाले हुए हैं. चुनावी सभाओं के साथ लगातार भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसंपर्क कर रहे हैं. उन्होंने सोमवार को देवघर में भाजपा प्रत्याशी निशीकांत दुबे के पक्ष में प्रचार किया. गाँव-गाँव जाकर भाजपा अध्यक्ष जहाँ ग्रामीणों से मिल रहे हैं, वहीं विभिन्न वर्गों के पदाधिकारियों से भी मुलाकात उनसे संवाद कर रहे हैं. उन्होंने चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों से मुलाकात फिर से मोदी सरकार बनाने की अपील की.
विक्रम उसेंडी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने जो काम 5 वर्षों में कर दिखाया है वह काम कांग्रेस और अन्य दलों की सरकार ने पिछले 50 वर्षों में भी करके नहीं दिखाया. मोदी सरकार का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा रहा. मोदी सरकार के नेतृत्व में बेहतर कार्य हुए हैं उन कार्यों की बदौलत एक बार फिर से जनता उन्हें देश का प्रधान बनाने जा रही है.