Bihar News: बिहार में मखाना के किसानों के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि बिहार का मशहूर मखाना अब दुनिया भर में अपनी अलग पहचान के साथ बिकेगा. इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एचएस (हॉर्मोनाइज्ड सिस्टम) कोड मिल गया है, जो इसे एक खास दर्जा और ग्लोबल बाजार में नई पहचान देगा.
अब मिलेगा फायदा
दरअसल, वर्षों के प्रयासों के बाद यह सफलता मिली है, जिससे किसानों, प्रोसेसिंग यूनिट्स और मखाना कारोबारियों को बड़ा फायदा मिलेगा. मिथिलांचल के दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, सुपौल, पूर्णिया और कटिहार जैसे जिलों की शान मखाना अब वैश्विक बाजार में अपने नाम से जाना जाएगा.
ऐसे होगी पहचान
मखाना की पहचान उनके कोड से की जाएगी. पॉप्ड मखाना का कोड 20081921 होगा, जबकि मखाना पाउडर/आटा का कोड 20081922 और अन्य मखाना उत्पादों का कोड 20081929 होगा. इस कोड के जरिए अब मखाना के निर्यात, टैक्स, और मार्केटिंग में पारदर्शिता आएगी और सरकारी योजनाओं का लाभ लेना भी आसान होगा.
जानें एचएस कोड
एचएस कोड एक अंतरराष्ट्रीय सिस्टम है, जिसके जरिए किसी भी सामान को व्यापार के लिए एक यूनिक कोड दिया जाता है. इस कोड से सीमा शुल्क अधिकारी सामान की पहचान कर उसका सही टैक्स तय करते हैं. भारत में यह कोड 8 अंकों का होता है. इसका इस्तेमाल जीएसटी, कस्टम और निर्यात संबंधी जरूरत में होता है.
ये भी पढ़ें- Bihar Education News: बिहार बोर्ड दे रहा JEE और NEET की मुफ्त कोचिंग का आखिरी मौका, जल्द करें आवेदन
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें