County Championship 2025: काउंटी क्रिकेट की सरे टीम ने इतिहास रच दिया है. इस टीम ने यह साबित कर दिया कि उनकी बल्लेबाजी में गहराई और ताकत है. आइए जानते हैं सरे ने आखिर क्या किया है.

County Championship 2025: इन दिनों इंग्लैंड में जहां टीम इंडिया टेस्ट सीरीज खेलने गई हुई है तो वहीं लोकल टीमें काउंटी क्रिकेट खेल रही हैं. 30 जून 2025 के दिन सरे की टीम ने एक बड़ा कमाल किया और इतिहास के पन्नों में नाम दर्ज करा लिया. इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप 2025 के तहत द ओवल में खेले जा रहे मुकाबले में सरे ने डरहम के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन करते हुए 820 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया. खास बात यह है कि 126 साल पुराने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सरे ने यह कारनामा किया है.

126 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

सरे ने 1899 में समरसेट के खिलाफ द ओवल में 811 रन किए थे. यह टीम का सबसे बड़ा टोटल था, लेकिन अब पूरे 126 साल बाद इसी मैदान पर सरे की टीम ने 820/9 का स्कोर खड़ा कर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा और काउंटी इतिहास में टीम की तरफ से एक नया अध्याय जोड़ दिया है. यह काउंटी इतिहास का चौथा सबसे बड़ा स्कोर है. अगर सरे की टीम 68 रन और बना लेती, तो वह यॉर्कशायर के 887 रनों का भी रिकॉर्ड तोड़ देती.

काउंटी चैंपियनशिप में सबसे बड़ा स्कोर (Top 5 Highest score in County Championship)

887- यॉर्कशायर- खिलाफ वारविकशायर- बर्मिंघम- 1896
863- लंकाशायर- खिलाफ सरे, द ओवल- 1990
850/7- समरसेट- खिलाफ मिडिलसेक्स- टॉन्टन- 2007
820/9- सरे- खिलाफ डरहम- द ओवल- 2025
811- सरे- खिलाफ समरसेट- द ओवल- 1899

ओपन सिबली का ऐतिहासिक तिहरा शतक

सरे के लिए इस मैच में इंग्लैंड के पूर्व ओपनर डॉमिनिक सिबली ने बैटिंग से कमाल किया. उन्होंने 475 गेंदों में 305 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. उनकी इस पारी में 29 चौके और 2 छक्के शामिल थे. इंग्लैंड के लिए 22 टेस्ट मैच खेलने वाले सिबली के लिए यह पारी न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि थी, बल्कि टीम के लिए भी ऐतिहासिक रही.

इन तीन बल्लेबाजों ने शतक ठोका

सिबली के अलावा सरे की टीम में हर बल्लेबाज ने बल्ले से धमाल मचाया. सैम करन, विल जैक्स (119) और डैन लॉरेंस (178) ने भी अपनी-अपनी सेंचुरी लगाई. सैम करन (108) और विल जैक्स तो आईपीएल के जाने-माने खिलाड़ी हैं, जिनकी धमाकेदार बैटिंग फैंस पहले ही देख चुके हैं. कप्तान रोरी बर्न्स ने भी 55 रन बनाकर पारी को सजीव शुरुआत दी थी.

विल जैक्स ने मचाता तहलका

विल जैक्स आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे, वो कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन इन दिनों यह खिलाड़ी तगड़े फॉर्म में हैं. सरे के लिए जब सिबली आउट हुए तो विल जैक्स मैदान पर आए. उन्होंने आते ही गेंदबाजों की कमर तोड़ दी. जैक्स ने महज 94 गेंदों में 118 रन बनाए. उनकी इस पारी में 8 चौके और 4 छक्के शामिल थे. जैक्स ने अपनी तेजतर्रार पारी से सरे को 800 के पार पहुंचा दिया.

मैच का हाल

काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन वन के तहत यह 42वां मैच चल रहा है. जिसमें सरे और डरहम की टीमें आमने-सामने हैं. सरे की ओर से काफी दमदार बल्लेबाजी देखने को मिली. उसने 820 रन बना दिए हैं, जिसके जवाब में डरहम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट खोकर 59 रन बना लिए हैं. अभी वो 761 रन पीछे है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H