Bank Holiday, July 2025: अगर आप जुलाई महीने में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाने की सोच रहे हैं, तो एक बार इस खबर को ध्यान से पढ़ लें. जुलाई में कुल 13 दिन बैंकों में कामकाज प्रभावित रहेगा, जिसमें कई राज्यों में लगातार 3-3 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. इस बार छुट्टियों की लाइन ऐसी लगी है कि आखिरी वक्त पर योजना बदलनी पड़ सकती है.

Also Read This: शेयर बाजार में लौटी हरियाली: सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी, जानिए आज का बाजार ट्रेंड

Bank Holiday, July 2025

Bank Holiday, July 2025

जुलाई 2025: कहां-कहां और कब-कब बंद रहेंगे बैंक? (Bank Holiday, July 2025)

जुलाई में 4 रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार के अलावा 7 दिन अलग-अलग राज्यों में क्षेत्रीय त्योहारों या स्थानीय अवसरों के चलते बैंक बंद रहेंगे. नीचे देखें पूरी सूची:

Also Read This: iPhone 16 पर धमाकेदार छूट: Amazon या Flipkart? किसकी डील है सबसे बेस्ट

तारीखबंद रहने का कारणजहां बैंक बंद रहेंगे
3 जुलाईखार्ची पूजाअगरतला
5 जुलाईगुरु हरगोबिंद सिंह जी का जन्मोत्सवजम्मू और श्रीनगर
6 जुलाईरविवारसभी जगह
12 जुलाईदूसरा शनिवारसभी जगह
13 जुलाईरविवारसभी जगह
14 जुलाईबेद दिनखलामशिलॉन्ग
16 जुलाईहरेला त्योहारदेहरादून
17 जुलाईयू तिरोत सिंह की पुण्यतिथिशिलॉन्ग
19 जुलाईकेर पूजाअगरतला
20 जुलाईरविवारसभी जगह
26 जुलाईचौथा शनिवारसभी जगह
27 जुलाईरविवारसभी जगह
28 जुलाईद्रुपका त्से-जीगंगटोक

Also Read This: अब घर की निगरानी रखना और भी आसान, सिर्फ 1000 रुपये में बनाएं घर को स्मार्ट

ये रहेंगे सबसे ज्यादा प्रभावित (Bank Holiday, July 2025)

  • शिलॉन्ग: 12 जुलाई (शनिवार), 13 जुलाई (रविवार) और 14 जुलाई (बेद दिनखलाम) — लगातार 3 दिन बैंक बंद।
  • गंगटोक: 26 जुलाई (शनिवार), 27 जुलाई (रविवार), 28 जुलाई (द्रुपका त्से-जी) — फिर से 3 दिन की छुट्टी।

इन क्षेत्रों में जिन लोगों को बैंक में चेक, डीडी, लोन या कैश ट्रांजेक्शन से जुड़े काम हैं, उन्हें समय से पहले योजना बना लेनी चाहिए.

Also Read This: New Rules from 1st July: आज 1 जुलाई से बदल रहे हैं कई सारे नियम, क्रेडिट कार्ड पेमेंट, रेलवे टिकट बुकिंग और किराये से लेकर LPG Cylinder Price तक…, सीधा आपकी जेब पर होगा असर

डिजिटल विकल्प हमेशा खुले रहेंगे (Bank Holiday, July 2025)

बैंकिंग छुट्टियों के दौरान भी ग्राहक नेट बैंकिंग, मोबाइल ऐप्स, UPI और ATM सेवाओं के जरिए अपने अधिकतर काम निपटा सकते हैं. लेकिन ध्यान रखें कि RTGS, IMPS और NEFT जैसी सेवाएं भी छुट्टियों के दौरान सीमित हो सकती हैं.

Also Read This: US-India Trade Deal पर मोदी सरकार का आया पहला रिएक्शन, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन बोलीं- ‘शानदार समझौते के पक्ष में हम भी…,’