देहरादून. एक बार फिर महेंद्र भट्ट उत्तराखंड भाजपा के अध्यक्ष बनने जा रहे हैं. बस औपचारिक ऐलान होना बाकी है. प्रदेश अध्यक्ष पद पर नामांकन की प्रक्रिया में केवल भट्ट का ही नामांकन आया था. ऐसे में दूसरी बार उनको प्रदेश में भाजपा की कमान मिलने जा रही है.

इसे भी पढ़ें- 1 जिंदगी के लिए 2 जिंदगी कुर्बानः मां-बेटे के लिए करंट बना काल, जानिए मौत के मुंह में कैसे समाए दोनों…

बता दें कि ऐसा पहली बार होगा, जब कोई उत्तराखंड बीजेपी का दोबारा प्रदेश अध्यक्ष बनेगा. इससे पहले कोई भी दोबारा अध्यक्ष नहीं बना है. महेंद्र भट्ट उत्तराखंड भाजपा के 10वें प्रदेश अध्यक्ष बनेंगे. औपचारिक घोषणा होते ही दो बार अध्यक्ष बनने का रिकार्ड अपने नाम कर लेंगे. प्रांतीय परिषद की बैठक में केंद्रीय चुनाव अधिकारी हर्ष मल्होत्रा आज औपचारिक ऐलान करेंगे.

इसे भी पढ़ें- बाइक के लिए बीवी की बलिः 4 महीने पहले ही युवती की उठी थी डोली, फिर वहां ऐसा क्या हुआ कि उठ गई अर्थी…

वहीं राष्ट्रीय परिषद सदस्य के लिए पूर्व सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह समेत आठ वरिष्ठ नेताओं का चुना जाना भी तय है. प्रांतीय परिषद की बैठक में राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के निर्वाचित होने का औपचारिक ऐलान होगा.