हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से रोज रोज सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों में असमय लोगों की मौतें भी हो रही है। ताजा मामला इंदौर शहर का है। तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में देर रात बायपास स्थित ब्रिज के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में दो इंजीनियरिंग छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी छात्र महेश्वर के पास ढापला गांव के रहने वाले और इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहे थे।

निजी स्कूलों की कमीशनखोरी का मामला जनसुनवाई में पहुंचाः जिला शिक्षा अधिकारी को लगाई फटकार, 

तेजाजी नगर पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान धीरज पाटीदार और धुव्र पाटीदार के रूप में हुई है। दोनों इंदौर के एक इंजीनियरिंग कॉलेज से बी टेक कर रहे थे और रेडियो कॉलोनी में किराए के फ्लैट में रहते थे। हादसे में हेमंत पाटीदार, आदित्य और यशराज नामक तीन छात्र घायल हुए हैं। इनमें हेमंत महाराणा रणजीत सिंह कॉलेज से बीएससी कर रहा है। सभी घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी प्रदीप कुमार सोलंकी, जांच अधिकारी तेजाजी नगर इंदौर ने दी।

MP के इस जिले के कलेक्टर का फरमानः पत्रकार बिना अनुमति कार्यालय में प्रवेश नहीं कर पाएंगे, आदेश जारी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H