देश का पहला डिजिटल एड्रेस सिटी बना इंदौर, QR कोड से मिलेंगी घर की पूरी जानकारी...
क्लीन सिटी के नाम से मशहूर इंदौर अब देश का पहला डिजिटल सिटी बनने जा रहा है.
अब हर घर को एक यूनिक QR कोड वाला डिजिटल एड्रेस मिलेगा.
जिसे स्कैन करते ही उस घर की लोकेशन और तमाम जरूरी जानकारियां पलक झपकते ही आपके स्क्रीन पर आ जाएंगी.
QR कोड की मदद से आप पानी-बिजली बिल जमा करना, शिकायत दर्ज कराना, एंबुलेंस बुलाने जैसे काम बड़ी असानी से कर सकेंगे.
इतना ही नहीं क्यूआर कोड की मदद से आप घर की सही लोकेशन भी भेजी जा सकेगे.
इस डिजिटल प्रोजेक्ट की शुरुआत इंद्रौर के सुदामा नगर से पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर की गई है.
LPG Price Drop: 58.50 रुपये सस्ता हो गया गैस सिलेंडर, चेक करें अपने शहर की नई कीमतें
Learn more