रायपुर। आग बरसाती गर्मी से पूरे प्रदेश में लोगों का हाल बेहाल है. तेज गर्मी के कारण दोपहर में लू की स्थिती बन गई है. और कई लोग इसके शिकार भी हो रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने लू से निपटने के लिए अलर्ट जारी किया है. तमाम अस्पतालों से लेकर स्वास्थ्य केन्द्रों तक विशेष इंतजाम किए गए हैं. राजधानी रायपुर में गर्मी का कहर जारी है. तेज गर्म हवाएं व भीषण गर्मी के चलते पूरा शहर लू की चपेट में हैं. दिनों दिन गर्मी इतनी बढ़ रही है कि अभी से ही कूलर, पंखा व अन्य उपयोगी उपकरण जवाब देने लगे हैं. सुबह 9 बजे से ही लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है. वहीं दोपहर को पूरा शहर सुनसान नजर आता है. लोग जरूरी काम के लिए ही घर से बाहर निकल रहे हैं. गर्मी का असर व्यापार पर भी दिखने लगा है. दोपहर भयंकर गर्मी होने के चलते कई दुकानदार शटर नीचे गिराकर व्यापार करने पर मजबूर हैं.
मौसम विभाग ने बताया कि…
अगले 24 घंटे में प्रदेश में एक दो स्थानों पर तेज हवा चलने की संभावना हैं कहीं कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है. राजधानी रायपुर में दोपहर बाद बादल छाने की भी संभावना है.
प्रदेश के शहरों का अधिकतम तापमान…
रायपुर का तापमान 42.7 डिग्री
बिलासपुर का तापमान 43.0 डिग्री
पेंड्रारोड का तापमान 38.5 डिग्री
अंबिकारपुर का तापमान 38.6 डिग्री
जगदलपुर का तापमान 38.3 डिग्री
दुर्ग का तापमान 44.2 डिग्री
राजनांदगांव का तापमान 43.5 डिग्री