कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में मंगलवार के दिन जनसुनवाई की जाती है, कई बार पीड़ित पक्ष न्याय न मिलने पर निराश हो जाते हैं। ऐसे भी कुछ लोग होते हैं, जो हताश होकर आत्मघाती कदम उठा लेते हैं। ऐसा ही एक मामला ग्वालियर में एसपी ऑफिस की जनसुनवाई के दौरान हुआ। जहां एक महिला ने फिनाइल पीकर आत्महत्या की कोशिश की। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  

READ MORE: भीषण सड़क हादसे में 2 इंजीनियरिंग छात्रों की मौत, 3 गंभीरः देर रात बायपास ब्रिज के पास की घटना

अपने और बेटी से गैंगरेप की शिकायत को लेकर पहुंची महिला 

जानकारी के मुताबिक महिला अपने और अपनी बेटी के साथ गैंगरेप होने की शिकायत लेकर पहुंची थी। यह घटना साल 2021 में हुई थी। वहीं पुलिस का कहना है कि महिला ने साल 2021 की घटना बताई हैं। लिहाजा इस मामले में विवेचना कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का यह भी कहना है कि महिला और उसके संबंधित लोगों ने दिल्ली में भी चार-पांच FIR करा रखी है। अब ग्वालियर में इस मामले की जांच की जाएगी। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएंगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H