इंग्लैंड टीम में मोईन अली की एंट्री, मिला ये रोल

रिटायर होने के बाद मोईन अली एक बार फिर से इंग्लैंड की टीम के साथ नजर आए हैं.

उन्होंने बर्मिंघम में चल रहे प्रैक्टिस सेशन के दौरान टीम को जॉइन किया.

68 टेस्ट में 200 से ज्यादा विकेट लेने वाले मोईन अली वैसे तो रिटायर हो चुके हैं.

मगर भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले वो इंग्लैंड के खेमें में नजर आए.

इंग्लैंड की टीम में मोईन अली की इस अचानक एंट्री को देखकर हर कोई हैरान है.

बर्मिंघम टेस्ट से पहले इंग्लैंड की टीम में मोईन अली की एंट्री खिलाड़ी नहीं बल्कि कोचिंग कंसल्टेंट के तौर पर हुई है.

देश का पहला डिजिटल एड्रेस सिटी बना इंदौर, QR कोड से मिलेंगी घर की पूरी जानकारी…