रायपुर। राजधानी रायपुर में एक तरफ तेज गर्मी का कहर जारी है तो वहीं इसका असर सीधा सब्जियों पर भी पड़ है. पिछले एक सप्ताह से टमाटर के दाम 40 से 50 रूपए किलों हो गए हैं.

रायपुर के शास्त्री बाजार के कारोबारियों का कहना है कि नासिक क्षेत्र में टमाटर की पैदावार होती है. लेकिन इस बार बेमौसम बारिश ने इसकी फसल को बहुत नुक्सान पहंचाया है. साथ ही फैनी चक्रवात ने आंध्रपदेश,ओडिशा पश्चिम बंगाल में सब्जियों को उनके फार्महाउसों व नदीं कछारों में फसल को पूरी तरह चौपट कर दिया है. तो दूसरी तरफ शादियों का सीजन होने से भी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं.

इन सब्जियों के दाम बढ़े…

टमाटर40 से 50,कोचई 40-45,शिमला मिर्च 60,मुनगा 40-45,फूलगोभी 40-42,करेला 40-45, धनिया 100-120,अदरक 100-110 रुपए किलो दाम बताए जा रहे हैं.