Bihar politics: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आरजेडी को ‘समाजवादी’ नहीं ‘नमाजवादी’ करार दिया है. साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव को ‘मौलाना तेजस्वी’ कहा है. उनके इस बयान के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है. इसी बीच अब जदयू नेता नीरज कुमार की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि कौन क्या बयान देता है, यह उसके अधिकार क्षेत्र का मामला है.

नीरज कुमार ने कहा कि समाजवाद और न्याय के साथ विकास का एक ऐसा मॉडल है, जिसे नीतीश कुमार जी ने पेश किया है. यह मॉडल है कि दलित के हाथ में राष्ट्रीय झंडा होता है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी उन्हें सलाम करते हैं. समाजवाद की यही परिभाषा है.

हर धर्म के लोगों को अपनी आस्था व्यक्त करने का अधिकार

जदयू प्रवक्ता ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्र आवास योजना चलती है, डॉ. भीमराव अम्बेडकर छात्र आवास योजना संचालित होती है. सवर्ण आयोग की अनुशंसा भी बिहार में लागू है और पिछड़ा वर्ग आयोग अनुशंसा भी लागू है. इसलिए, हर धर्म के लोगों को अपनी आस्था व्यक्त करने का अधिकार है. कोई चर्च में प्रार्थना करता है, कोई मस्जिद में नमाज पढ़ता है, कोई मंदिर में शिव जी की पूजा करता है, तो कोई शिव तांडव का जाप करता है. सबको अपना अधिकार है.

बिहार में सिर्फ नीतीश फ्रंट, बाकी सब अवैध फ्रंट

AIMIM द्वारा बिहार में थर्ड फ्रंट बनाने के ऐलान पर नीरज कुमार ने कहा कि अरे, वो निराश, हताश, परेशान आत्माएं सब हैं. थर्ड फ्रंट…नीतीश कुमार जी का फ्रंट ही एकमात्र फ्रंट है. आज बिहार में सफलता की कहानी का कोई दूसरा फ्रंट नहीं है. बाकी सब अवैध फ्रंट हैं.

निशिकांत दुबे के बयान पर नीरज कुमार की प्रतिक्रिया

नीरज कुमार ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के ‘CIA का पैसा कांग्रेस के पास’ वाले बयान पर कहा, “अगर CIA का पैसा कांग्रेस पार्टी की राजनीतिक फंडिंग में इस्तेमाल हो रहा है, तो यह चिंता का विषय है. चिंता केवल इसी बात की नहीं है, यह देश की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण है. निशिकांत दुबे जी के पास कोई साक्ष्य होगा, वह साक्ष्य सक्षम एजेंसी को उपलब्ध कराना उनका दायित्व है.

ये भी पढ़ें- ये तो गजब हो गया! जदयू कार्यालय में पहली बार CM नीतीश के साथ लगा PM मोदी का पोस्टर, क्या JDU में शामिल होंगे प्रधानमंत्री?