कब है पंडित धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन, बागेश्वर धाम में  सेलिब्रेशन की तैयारी जोरों पर

मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का 4 जुलाई को 29वां जन्मदिन है.

उनके जन्मदिन को धूमधाम से मनाने के लिए भव्य तैयारियां की जा रही हैं. धाम को लाइटों से सजाया जा रहा है.

अपने जन्मदिन पर बाबा अपने शिष्यों के साथ समय बिताएंगे और दरबार भी लगाएंगे.

चार जुलाई को कथा के लिए एक बड़े पंडाल का निर्माण किया गया है. उनके जन्मदिन के मौके पर लाखों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है.

12 दिवसीय कार्यक्रम को लेकर एक जुलाई से लेकर 12 जुलाई तक बागेश्वर बाबा को धाम पर रहना है.

12 दिवसीय कार्यक्रम के बीच 7 और 8 जुलाई को गुरु दीक्षा महोत्सव आयोजित किया जाएगा, जिसमें बाबा बागेश्वर एक बार फिर से हजारों नए चेलों को गुरुमंत्र देंगे.

दीक्षा लेने के लिए ऑनलाइन फ्री रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए हैं. तीन हजार लोग इसके लिए रजिस्ट्रेशन पहले ही करा चुके हैं.

Sawan Kanwar Yatra 2025: क्या है कांवड़ यात्रा के जरूरी नियम, जानिये…