प्रमोद कुमार, कैमूर। कैमूर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां फर्जी पासपोर्ट बनाने के मामले में सोनहन थाना क्षेत्र के कुकुराढ़ गांव के एक आरोपित सोम प्रकाश गुप्ता को मुंबई से आई पुलिस ने गिरफ्तार किया है, बता दें कि सोमवार को 4 बजे भभुआ थाना पहुंची मुंबई के गोराई थाना की पुलिस ने स्थानीय थाना के सहयोग से यह कार्रवाई किया है.

मुंबई के गोराई थाने में दर्ज था केस

मामले को लेकर मुंबई के गोराई थाना के एएसआई सूर्यकांत पॉल ने बताया कि, फर्जी पासपोर्ट बनाने के मामले में इसके खिलाफ मुंबई के गोराई थाना में केस दर्ज था, जांच के दौरान इसके नाम का खुलासा हुआ तो कैमूर पहुंचकर भभुआ थाना की सहायता से इसे कुकुराढ़ गांव से गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान सोनहन थाना क्षेत्र के कुकुराढ़ गांव निवासी मुन्ना साह के पुत्र सोमप्रकाश गुप्ता के रूप में हुई है.

अपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिस

पुलिस द्वारा बताया गया कि, इसका भभुआ शहर के गुरुद्वारा के पास कंप्यूटर सेंटर का दुकान है. वहीं, से पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई किया जा रहा है. साथ ही इसका अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है कि फर्जी पासपोर्ट बनाने के अलावा भी क्या वह कोई और अपराधिक कार्य किया है या नहीं? फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

भभुआ एसडीपीओ का बयान

भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया कि, कल मुंबई से गोराई थाना की पुलिस आई थी, जो कैमूर जिला के सोनहन थाना क्षेत्र के कुकुराढ़ गांव निवासी सोम प्रकाश गुप्ता को स्थानीय थाना के सहयोग गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई. मामला था कि आरोपी के द्वारा मर्जी पासपोर्ट बनाने का काम किया गया था, जिसमें किसी का जन्म प्रमाण पत्र फर्जी तरीके से बना पाया गया था.

इस मामले में गोराई थाना की पुलिस ने कांड दर्ज किया था. इसी बीच उनको पता चला कि आरोपी कैमूर का रहने वाला है, जिसके बाद वह लोग यह आए और भभुआ थाना की सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार किया है और अपने साथ ले गए हैं.

ये भी पढ़ें- जज साहब को ही ठग लिया….बिहार के एक छोटे से गांव से निकला बड़ा साइबर ठग, जिसने यूपी के PASCO JUDGE को लगाया तगड़ा चूना!