कर्ण  मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में चेतकपुरी नवनिर्मित सड़क धंसने के मामले में एक्शन देखने मिला है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। कलेक्टर की गठित 02 सदस्यीय तकनीकी दल अब AG ऑफिस पुल से माधव नगर गेट की ओर तक सड़क धंसने की जांच करेगा। यह जांच दल 5 दिन रिपोर्ट कलेक्टर को सौपेगा। इस रिपोर्ट में सड़क की गुणवत्ता सहित अन्य बिंदुओं को आधार बनाया जाएगा।

दरअसल, AG ऑफिस पुल से माधव नगर गेट की ओर जाने वाली मुख्य सड़क में हर रोज 08 से 10 फीट गहरे गड्ढे हो रहे हैं। कुछ महीने पहले ही बनी इस नवनिर्मित सड़क धंसने से मामला नगरीय निकाय विभाग तक पहुंच गया। जिसके बाद अब कलेक्टर ने इसकी जांच के लिए दो सदस्यीय तकनीकी दल गठित की है। 

उन्होंने जांच के लिये बिंदु निर्धारित कर पांच दिन में जांच प्रतिवेदन मांगा है। नवनिर्मित इस सड़क की गुणवत्ता और अन्य बिंदुओं की जांच के लिये गठित किए गए दल में कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण देवेन्द्र भदौरिया, महाप्रबंधक पीएमजीएसवाई एम आई कुर्रेशी को शामिल किया गया है।

जांच के लिये यह बिंदु किये गए निर्धारित

– सड़क निर्माण की तकनीकी स्वीकृति
– प्रशासनिक स्वीकृति एवं एस्टीमेट/डीपीआर तैयार करने वाले अधिकारियों व इंजीनियर आदि की जानकारी
– सड़क निर्माण के लिये नियुक्त एजेंसी व ठेकेदार का नाम
– सड़क निर्माण में स्वीकृत डीपीआर अनुसार सामग्री का उपयोग किया जाना पाया गया अथवा नहीं
– सीवर लाइन निर्माण कार्य उपरांत गिट्टी भराव मापदंड अनुसार किया गया कि नहीं
– रोड निर्माण के लिये आवश्यक सभी परतों का बिछाव मापदण्ड अनुसार किया गया या नहीं
– रोड धंसने का मुख्य कारण और प्रथम दृष्टया कौन-कौन दोषी है, उनके नाम पद सहित जानकारी?
– अन्य बिंदु जो जांच के दौरान संज्ञान में आएं 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H