राम कुमार, अंबिकापुर। पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव अपने सहज स्वभाव के लिए सूबे में पहचाने जाते हैं. मंगलवार को भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला.. जब सिंहदेव इस भीषण गर्मी में दो पहिया वाहन से सड़क का निरीक्षण करने निकल पड़े.. दरअसल सरगुजा के प्रभारी मंत्री टीएस सिंह देव से आमजनता ने अम्बिकापुर में निर्माणाधीन रिंग रोड के गुणवत्ता की जांच को लेकर शिकायत कर दी.

फिर क्या था मंत्री जी जनता की शिकायत को सुनने के बाद उस 11 किलोमीटर की निर्माणाधीन रिंग रोड की गुणवत्ता की जांच के लिए निकलने लगे.. तो किसी ने उन्हें कहा कि निरीक्षण चार पहिया कार में नहीं बल्कि दो पहिया गाड़ी में जा कर करेंगे तो वास्तविकता का अच्छे से आंकलन हो पाएगा. लिहाजा मंत्री जी हेल्मेट लगाकर स्कूटी पर सवार हो गए और 11 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर जगह-जगह रुक कर सड़क के साथ ही नाली निर्माण की गुणवत्ता देखी.

मंत्री जी के सड़क पर रुक कर जांच करने की जानकारी जैसे ही लोगों को लगी वैसे-वैसे स्थानीय लोग हर उस जगह पहुंचकर उनसे बात की. इस दौरान मंत्री जी ने लोगों की शिकायतें और उनका सुझाव भी सुना. कुछ लोगों ने मंत्री जी से रिंग रोड पर धूल की वजह से होने वाली परेशानियों का जिक्र किया. जिस पर सिंहदेव ने निगम के अधिकारियों को नियमित सफाई का निर्देश दिया.

 

आपको बता दें कि कि इस सड़क का ठेका रायपुर की किशन एंड कंपनी को मिला है सुशील अग्रवाल इस कंपनी के प्रोपराइटर हैं. बताया जा रहा है कि 1 अरब की लागत से इसका निर्माण किया जा रहा है.

देखिये वीडियो … [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=3r24HI4MbQY[/embedyt]