कमल वर्मा, ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में फर्जी गोलीकांड के आरोपी को अस्पताल से गिरफ्तार कर थाने ले जा रही पुलिस टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया. आरोपी के भाई और रिश्तेदारों ने पुलिस की गाड़ी को घेरकर आरोपी छुड़ाकर ले जाने का प्रयास किया. इतनी ही नहीं थाना प्रभारी के साथ मारपीट कर वर्दी फाड़ दी और अन्य पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया. हालांकि, बदमाश आरोपी को छुड़ाकर ले जाने में नाकामयाब रहे. वहीं पुलिस ने दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, उटीला थाना पुलिस ने दो दिन पहले एक फर्जी गोलीकांड का खुलासा किया था. इसमें घायल बृजेश परिहार ने बदमाश सचिन फागुना की प्लानिंग पर सुपारी लेकर यह पूरा फर्जीकांड रचा था. लेकिन पुलिस ने घटनाक्रम के दस घंटे के भीतर ही फर्जी गोलीकांड का खुलासा कर दिया था. इसमें घायल बृजेश परिहार सहित मनोज, मोनू, अरुण और सचिन को आरोपी बनाया था. सोमवार की रात बृजेश को जेएएच से डिस्चार्ज किया गया था. पुलिस ने उसको जेएएच से ही गिरफ्तार किया.
इसे भी पढ़ें- गोलीकांड की घटना फर्जी निकलीः जेल से छूटे घायल ने ही दुश्मनों को फंसाने रची थी साजिश, 6 के खिलाफ FIR
आरोपी ने लिए थे 1.80 लाख रुपए
उसने फर्जी गोलीकांड रचने के लिए 1.80 लाख रुपए लिए थे. उसी को बरामद करने उसे पुलिस वाहन में बैठाकर उटीला थाना पहुंचे थे. वाहन में थाना प्रभारी शिवम राजावत, प्रधान आरक्षक प्रमोद रावत, प्रधान आरक्षक अनिल शर्मा, प्रधान आरक्षक हर्ष कुमार और मुकेश यादव सवार थे. जब वह आरोपी को लेकर उटीला थाना परिसर के बाहर पहुंचे तो वहां 2 दर्जन से अधिक लोगों की भीड़ लगी थी. थाना के पास सड़क पर भीड़ ने पुलिस के वाहन को रोक लिया. भीड़ से निकलकर आरोपी बृजेश परिहार के दो भाई बंटी और रामौतार परिहार सामने आए और आरोपी बृजेश को छुड़ाने लगे.

थाना प्रभारी की पकड़ी कॉलर
दोनों ने थाना पुलिस वाहन का पीछा गेट खोल लिया और आरोपी को नीचे उतार लिया. तभी थाना प्रभारी शिवम राजावत ने विरोध किया तो बंटी ने थाना प्रभारी की कॉलर पकड़ी और वर्दी फाड़ दी. इतना ही नहीं बंटी ने थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की. जिसके बाद तत्काल थाने से फोर्स आया और थाना प्रभारी को हमलावरों के चंगुल से छुड़ाया. इसके बाद दोनों हमलावरों को हिरासत में लिया. इस पूरे मामले में पुलिस ने दोनों हमलावरों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें