रायपुर। डॉक्टर्स डे के अवसर पर राजधानी रायपुर स्थित न्यूज़ 24 MP-CG और लल्लूराम डॉट कॉम के संयुक्त कार्यालय में आज एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस खास मौके पर शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सकों को आमंत्रित कर उनके योगदान को सराहा गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ कैंसर सर्जन और SCCH के डॉक्टर अर्पण चतुरमोहता, मेडिकल ऑन्कोलॉजी के कंसल्टेंट डॉक्टर सिद्धार्थ तुरकर, ऑर्थोपेडिक व जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉक्टर निमेश नेभानी और कार्डियक सर्जन डॉक्टर प्रतीक पांडे शामिल हुए।

बता दें कि इस ख़ास अवसर पर इन विशेषज्ञों ने लाइव सेशन के माध्यम से आम जनता से सीधे संवाद किया और स्वास्थ्य संबंधी अहम जानकारियां भी साझा कीं। उन्होंने जीवनशैली में बदलाव, समय पर जांच और नियमित व्यायाम जैसे उपायों को स्वस्थ जीवन की कुंजी बताया।
मुख्य अतिथि विधायक राजेश मूणत ने डॉक्टरों को किया सम्मानित

गौरतलब है कि समारोह के अंत में इन सभी चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में रायपुर पश्चिम से विधायक राजेश मूणत ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर डॉक्टरों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान न्यूज़ 24 MP-CG और लल्लूराम डॉट कॉम के चेयरमैन नमित जैन, एडिटोरियल डायरेक्टर मनोज सिंह बघेल और रीजनल सेल्स हेड अमित शिंदे भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम का सफल संचालन ज्योति सिंह ने किया। आयोजन में मौजूद सभी लोगों ने डॉक्टरों के प्रति आभार प्रकट करते हुए उनके अमूल्य योगदान को यादगार बताया।
इस अवसर पर न्यूज़ 24 MP-CG और लल्लूराम डॉट कॉम ने यह संदेश भी दिया कि समाज में डॉक्टरों की भूमिका सिर्फ इलाज तक सीमित नहीं है, बल्कि वे समाज के लिए मार्गदर्शक और प्रेरणा स्रोत भी हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H